आ गई नई भाभी जी, तारक में तलाक

इमेज स्रोत, And TV
- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
टीवी की साप्ताहिक टीआरपी की जंग जीतने के लिए हर धारावाहिक टीम और चैनल अपना पूरा ज़ोर लगा रहे हैं.
इस बात का सबूत है हालिया समय में हो रहे टीवी धारावाहिकों का ज़बरदस्त प्रमोशन.
दरअसल पिछले कुछ समय से टीवी दर्शकों को क्रिकेट की ओवरडोज़ मिली है और एशिया कप, ट्वेंटी ट्वेंटी विश्व कप के बाद आईपीएल को उतने दर्शक नहीं मिल रहे हैं जितनी उम्मीद की जा रही थी.

इमेज स्रोत, colors tv
ऐसे में इस मौके को भुनाने की कोशिश की जा रही है और टीवी चैनल अपने धारावाहिकों में नए प्लॉट ला रहे हैं.
जहां पहले - दूसरे पायदान पर कलर्स का 'नागिन' और ज़ी टीवी का 'कुमकुम भाग्य' बने हुए हैं लेकिन कुछ चर्चित धारावाहिकों की कहानी नए मोड़ ले रही है.

इमेज स्रोत, others
टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा सवाल था कि शिल्पा शिंदे के बाद 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार कौन निभाएगा लेकिन अब इस किरदार में शुभांगी आत्रे नज़र आएंगी.
अंगूरी भाभी के किरदार के बिना इस धारावाहिक को दर्शकों की संख्या में कमी हो रही थी ऐसे में इस किरदार का लौटना एंड टीवी की टीआरपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

इमेज स्रोत, HillKnowlton Strategies
सोनी टीवी भी आईपीएल सीज़न के दौरान ही कपिल शर्मा का नया शो लांच कर रहा है.
जनवरी महीने में कलर्स से हटने वाले कपिल और कॉमेडी नाईट्स की उनकी पूरी टीम अब सोनी पर नज़र आने वाले हैं और सोशल मीडिया पर भी इसकी काफ़ी चर्चा है.
तीसरा शो जो अपना काफ़ी प्रमोशन कर रहा है वो है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'.

इमेज स्रोत, sab tv
सब टीवी के इस बेहद लोकप्रिय धारावाहिक में अब गोकुलधाम सोसाईटी में मौजूद अय्यर परिवार में तलाक की नौबत आ गई है और गोकुल धाम सोसाईटी में तलाक का यह पहला मामला है.
इन सारे प्लॉट्स के आने से हो सकता है कि आप अगले हफ़्ते पहले दूसरे पायदान पर किसी नए नाम को देखें लेकिन फ़िलहाल तो टीआरपी के आंकड़े यही कहानी बयां कर रहे हैं.
(सभी तथ्य 'बार्क' द्वारा उपलब्ध आंकड़ो पर आधारित, 'बार्क' टीआरपी एकत्रित करने वाली आधिकारिक एजेंसी है)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












