आईपीएल नहीं, 'नागिन' के वश में हैं दर्शक

इमेज स्रोत, AFP
- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
आईपीएल का भले ही खूब प्रचार हो रहा हो, महाराष्ट्र से मैच बाहर कराने की चर्चा हो, इतना तो तय है कि लोग इसे देख नहीं रहे.
आईपीएल का यह सीज़न कुछ ठंडा जा रहा है. खासकर टीवी दर्शकों से मिलने वाली भारी टीआरपी इस देशी क्रिकेट लीग को नहीं मिल रही है.
लेकिन आईपीएल को नुकसान है तो किसी को फायदा भी है. आईपीएल के घाटे का फ़ायदा 'नागिन' को हुआ है. क्रिकेट के कारण लंबे समय तक यह दूसरे पायदान पर था.

इमेज स्रोत, Colors
कलर्स का धारावाहिक 'नागिन' टीआरपी में अब पहले पायदान पर आ गया है जबकि दूसरे नंबर पर है 'ये है मोहब्बतें'.
ज़ी टीवी के धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' को तीसरे नंबर पर खिसका कर 'ये है मोहब्बतें' दूसरे पायदान पर आ गया है.

इमेज स्रोत, Star
इस धारावाहिक में प्लेन हाईजैक के प्लॉट के ज़रिए रील लाइफ़ में सात सालों से एक दूसरे से दूर रहे लीड पेयर रमन और इशिता को मिलवाने की तैयारी की जा रही है.
रिएलिटी शो के मामले में इस वक़्त एमटीवी का शो 'गर्ल्स ऑन टॉप' कमाल की रेटिंग बटोर रहा है.

इमेज स्रोत, Mtv
नाम से ज़रा एडल्ट लगने वाला यह शो युवाओं के लिए बनाया गया शो है. यह तीन लड़कियों की कहानी है जो युवा ज़िंदगी के मसलों जैसे प्यार, करियर, ज़िंदगी के मायनों से गुज़र रही हैं.
इस हफ़्ते चर्चा रहेगी एक और शो की. इसे सोनी टीवी लांच कर रहा है. टीवी के सुपरहिट सितारे कपिल शर्मा इसके ज़रिए वापसी कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, HillKnowlton Strategies
कपिल के शो का सोनी ने जबरदस्त प्रमोशन किया है और 23 तारीख़ को इस शो का पहला एपिसोड आएगा.
हालांकि टीआरपी में इसका असर कुछ देर बाद ही नज़र आएगा लेकिन ये शो बाकी धारावाहिकों की नींद उड़ा सकता है.
(सभी तथ्य 'बार्क' द्वारा उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित, 'बार्क' टीआरपी एकत्रित करने वाली आधिकारिक एजेंसी है.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












