'नागिन' को मिला दर्शकों का प्यार

इमेज स्रोत, colors
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
इस साल का 47वां हफ्ता आ गया है और बीते हफ़्ते टेलीविज़न दुनिया में क्या हुआ, यानी टीआरपी रेटिंग भी आ चुकी है.
सबसे पहले बात करते हैं चैनलों के बारे में. स्टार प्लस पहले पायदान पर रहा, दूसरे स्थान पर रहा ज़ी अनमोल और तीसरे स्थान पर कलर्स.
लॉन्च के वक़्त से ही सीरियल 'नागिन' अच्छा प्रदर्शन कर रहा था.
पिछले हफ़्ते शो की रेटिंग्स बहुत अच्छी रहीं और शो एक नंबर पर रहा. हालांकि शो में नया कुछ है नहीं है, वही युवराज और नागिन की कहानी.

इमेज स्रोत, STAR PLUS
लेकिन वीकेंड पर शायद दर्शक इसे देखना पसंद कर रहे हैं. आगे जाकर ये देखना होगा शो अपना रिकॉर्ड क़ायम रख पाता है या नहीं.
दूसरे स्थान पर रहा फैमिली ड्रामा 'साथिया साथ निभाना'. शो में गौरा कोकिला मीरा और गोपी के बीच ज़बरदस्त ड्रामा चल रहा है और हर दिन कुछ नया ड्रामा सामने आता है और दर्शक इस इसका मज़ा ले रहे हैं.
तीसरे स्थान पर रहा 'कुमकुम भाग्य'. शो में कहानी किस तरफ जा रही है ये तो पटकथा लेखक बेहतर बाता पाएंगे, लेकिन फ़िलहाल दर्शक परेशान हैं ये जान कर कि अभि ने प्रज्ञा को मारने के लिए सुपारी दिया है.

इमेज स्रोत, COLORS
लेकिन इसका अंजाम क्या होगा, ये तोह आने वाला वक़्त ही बताएगा.
रियलिटी शोज़ में बिग बॉस इकलौता शो ऑन एयर है.
हाल ही में ज़िन्दगी चैनल ने दो फिक्शन शो 'भागे रे मन' और 'अंधे अधूरे' शुरू किए हैं.
इससे पहले, इस चैनल पर सिर्फ़ पाकिस्तान के सीरियल आते थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












