रेस में वापस आया 'दिया और बाती हम'

इमेज स्रोत, STAR PLUS
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
टीआरपी में नंबर वन के पायदान पर 'दिया और बाती हम' फिर लौट आया है.
सूरज और लालिमा की शादी को लेकर जो ड्रामा हुआ, वो दर्शकों को बहुत पसंद आया.
लेकिन क्या सच में सूरज संध्या को छोड़कर लालिमा से शादी करेंगे, इसके लिए हम सबको इंतज़ार करना पड़ेगा.
दूसरे स्थान पर रहा 'साथिया साथ निभाना'. पिछले कुछ समय से हम ये देख रहे हैं कि कोकिला गोपी को बताती है कि मधुबेन शायद वापस इसीलिए आई है कि वो राशि के मर्डर का बदला ले लेकिन गोपी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है.
तीसरे पायदान पर रहा 'कुमकुम भाग्य'. प्रज्ञा और अभि के बीच तनु एक दीवार की तरह खड़ी है और पता नहीं कब तक ये सब चलेगा.
तनु प्रज्ञा को कहती है वो किसी भी हालत में अभि को उससे अलग नहीं कर सकती.

इमेज स्रोत, COLORS

इमेज स्रोत, COLORS
रियलिटी शोज़ में 'बिग बॉस' के लॉन्च एपिसोड को एक अच्छी शुरुआत मिली है.
अभी और कोई रियलिटी शोज़ टीवी पर नहीं है. अगले हफ़्ते 'आई कैन डू दैट' शो की रेटिंग आएगी तब तक बिग बॉस एक नंबर पर है.
अब से टेलीविज़न शोज़ की जो रेटिंग्स मिलेगी उससे शहरी और ग्रामीण दर्शकों के पसंद का भी पता चलेगा. पिछले हफ़्ते से ये शुरू हुआ है
चैनलों की बात करें तो एक नंबर पर रहा स्टार प्लस चैनल. दूसरे पायदान पर रहा कलर्स. तीसरे स्थान पर नई एंट्री हुई ज़ी अनमोल चैनल की.
ज़ी अनमोल चैनल जिसका टैगलाइन है दिल छू जाए वाक़ई में दर्शकों के दिल को छू लिया. ये चैनल भारतीय टेलीविज़न के पुराने और लोकप्रिय धारावाहिकों को दिखाता है.
दर्शक इसका पूरा मज़ा ले रहे है. इसे ही कहते हैं, ओल्ड इज़ गोल्ड.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












