कॉमेडी नाइट्स बचाओ फिर से नंबर वन

इमेज स्रोत, COLORS
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पिछले कुछ समय से ऐसा लग रहा है कि कलर्स चैनल अपने पुराने प्रतिद्ंवदी स्टार प्लस को कड़ी चुनौती दे रहा है.
बीते हफ़्ते भी कलर्स चैनल नंबर एक पर रहा. दूसरे पायदान पर रहा स्टार प्लस और तीसरी जगह मिली ज़ी टीवी को.
कलर्स के कुछ शो वाकई में अच्छी टीआरपी के साथ आगे बढ़ रहे हैं और जिसका फ़ायदा चैनल को मिल रहा है.
फ़िक्शन शो का रिपोर्ट कार्ड
इस दौड़ में नंबर एक पर रही सिमर और रोली की कहानी 'ससुराल सिमर का'.
शो में हमने क्या नहीं देखा, नागिन ड्रामा के बाद डायन भी देखने को मिली और अब देखते हैं इसके बाद क्या देखने को मिलता है.

इमेज स्रोत, Zee TV
फिलहाल शो में यह चल रहा है कि इंद्रावती पेंटिंग्स से बाहर आ गई है और यह संभव हुआ है सिमर की वजह से.
और अब इंद्रावती सिमर को मोहिनी के चंगुल से बचाने के लिए उसकी सहायता करेगी.
दूसरे स्थान पर रहा 'साथिया साथ निभाना' - मीरा और धरम की शादी तो हो जाती है पर दोनों सिर्फ दिखाने के लिए पति पत्नी हैं असल में नहीं.
अब देखना यह है कि कितने वक़्त तक ये बात छुपी रहेगी.
तीसरे पायदान पर रहा 'कुमकुम भाग्य'. प्रज्ञा और अभी की लव स्टोरी में एक बार फिर ट्विस्ट आ गया है. एक छत के नीचे रहते हुए भी ये दोनों एक दूसरे से अनजान हैं.
और प्रज्ञा भी कहीं ना कहीं आलिया के सामने हार मान रही है.
रियलिटी शो की हलचल

इमेज स्रोत, COLORS
सबसे पहले स्थान पर रहा 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ'. जिस शो में हैवीवेट भारती सिंह जैसी स्टैंडअप कॉमेडियन हो उस शो का क्या कहना.
साथ में है सुदेश और कृष्णा का तड़का. दर्शक इस शो का भरपूर मज़ा ले रहे हैं.
दूसरे स्थान पर रहा 'झलक दिखला जा'.
तीसरे स्थान के लिए टाई हुआ है 'डांस प्लस' और 'डांस इंडिया डांस' के बीच.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












