'कुमकुम भाग्य' और 'साथिया' की टक्कर

हिंदी धारावाहिक 'साथिया साथ निभाना' का एक दृश्य

इमेज स्रोत, STAR PLUS

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

डेली सोप्स और उनकी स्टोरी लाइन को भला किसने अब तक समझा है?

हर हफ़्ते दर्शकों को मिलता है एक नया झटका, एक नया किरदार और एक नया ड्रामा. लेकिन इससे किसी को शिकायत भी नहीं है.

आइए जानते हैं, टीआरपी की दौड़ में पिछले हफ़्ते कौन शो रहा आगे और कौन गया पीछे.

फ़िक्शन शोज़

कुमकुम भाग्य का एक दृश्य

इमेज स्रोत, Zee Tv

एक नंबर पर पिछले हफ्ते टाई हुआ, 'कुमकुम भाग्य' और 'साथिया साथ निभाना' के बीच.

'साथिया' में फ़िलहाल ट्रैक चल रही है विद्या और श्रवण के बीच. दोनों डेट पर जाएंगे और इसलिए पूरा मोदी परिवार व्यस्त है.

लेकिन क्या आगे चलकर दोनों शादी करेंगे, यह तो वक़्त ही बताएगा.

'कुमकुम भाग्य' में लम्बे इंतज़ार के बाद अभि और प्रज्ञा एक हुए है. लेकिन यह डेली सोप का मामला है, सब कैसे ठीक चल सकता है?

हिंदी धारावाहिक 'साथिया साथ निभाना' का एक दृश्य

इमेज स्रोत, Srabanti Chakrabarti

प्रज्ञा के सिर पर भूत सवार है और वो अभि को छोड़ना चाहती है और चाहती है अभि और तनु शादी करें.

इससे हैरान परेशान अभि पहुँच जाता है मंदिर और भगवान के सामने रो पड़ता है. लेकिन क्या सब कुछ सही होने वाला है, इंतज़ार कीजिए उस पल का.

स्वरा और रागिनी की तकरार

नंबर दो पर एंट्री हुई कलर्स के शो 'स्वरागिनी' की.

धारावाहिक 'स्वरागिनी' का एक दृश्य

इमेज स्रोत, BBC World Service

यह कहानी है दोनों परिवार की जो आमने सामने रहते तो हैं, लेकिन लंबे समय तक एक दूसरे से बात नहीं करते हैं.

दर्शक दोनों लड़कियों स्वरा और रागिनी की तकरार का भरपूर मज़ा ले रहे है.

तीसरे नंबर पर रहा 'ससुराल सिमर का'. कुछ समय से यह दूसरे शोज को टक्कर दे रहा है. बहुत जल्द यह शो फिर चार महीने का 'लीप' लेने वाला है.

ऐसा सुनने में आया है सिमर, माताजी, रोली, प्रेम ग़ायब हो जाएंगे.

मोहिनी और अमर शादी करके भरद्वाज परिवार में बस चुके हैं, जल्द ही सिमर एक छद्मवेश में भरद्वाज परिवार वापस आएंगी.

रियलिटी शोज़

'झलक दिखला जा'

इमेज स्रोत, Colors

'डांस प्लस' पिछले हफ़्ते भी एक नंबर पर रहा. प्रतिभा के हिसाब से यह शो दूसरे शोज़ से आगे है और हर एक कंटेस्टेंट कुछ नया लेकर आया है. उसके साथ साथ धर्मेश, शक्ति और रेमो जैसे दिग्गज़ों का साथ शो को आगे लेकर जा रहा है.

दूसरे पायदान पर रहा 'झलक दिखला जा'.

इस शो में भी ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिल रहा है, वो रैप आर्टिस्ट रफ़्तार हो या डांसर फैज़ल खान हो, सब एक से बढ़कर एक है.

तीसरे स्थान पर रहा 'इंडियन आइडल जूनियर'.

चैनल्स की रेस में सबसे आगहे रहा स्टार प्लस, उसके बाद कलर्स और तीसरे स्थान पर ज़ी टीवी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>