'झलक दिखला जा' की ट्रॉफी उठाई दृष्टि धामी ने

'झलक दिखला जा' के सीजन 6 की विजेता बनी हैं दृष्टि धामी और उनके कोरियोग्राफर पार्टनर सलमान युसुफ़ ख़ान. उन्होंने इस प्रतियोगिता के फाइनल के साथ पचास लाख रुपए भी जीते.
दृष्टि धामी छोटे परदे की एक जानी मानी कलाकार हैं. उनकी खूबसूरती की वजह से उन्हें मधुबाला के नाम से भी जाना जाता है.
दृष्टि ने साल 2007 में टीवी सीरियल 'दिल मिल गया' से अपनी टीवी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो 'गीत' सीरियल में नज़र आईं और फिर दिखीं मधुबाला में. इस सीरियल ने उन्हें नाम और पहचान दोनों दी.
सीरियल में बेहद सीधी सादी लड़की दिखने वाली मधुबाला जब 'झलक दिखला जा' के स्टेज पर आईं तो उनके ठुमकों ने सभी को हैरान कर दिया.
अपनी मेहनत और कलाकारी के दम पर दृष्टि ने 16 हफ्तों तक चले 'झलक दिखला जा' के सफर को यादगार और दिलचस्प बना दिया.
'झलक दिखला जा' में भाग लेने से पहले दृष्टि ने कभी भी किसी डांस शो में हिस्सा नहीं लिया था और न ही नृत्य कला का कोई प्रशिक्षण ही उनके पास था.
इस शो के फाइनल में लॉरेन गुटीब और सोनाली मजूमदार को हराकर दृष्टि ने ख़िताब अपने नाम किया. ये दोनों कलाकार पहली और दूसरी रनर अप रहीं.
कड़ी टक्कर
'झलक दिखला जा' के इस सीजन में गायक शान, अभिनेत्री श्वेता तिवारी, अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला और करणवीर बोहरा ने भी हिस्सा लिया था.

ख़िताब जीतने के बाद दृष्टि ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा है कि वे जीत गई हैं. दृष्टि ने कहा, 'जजों ने मेरे काम को सराहा और मुझे अपने डांस को और बेहतर करने की हिम्मत दी. मेरे कोरियोग्राफर सलमान ने हमेशा मेरा साथ दिया और उनके चलते ही हम यहाँ तक पहुँचे. सलमान ने ही मुझे एक अच्छी डांसर बनाया'
अपने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए दृष्टि ने कहा, 'मैं हमेशा अपने चाहने वालों की एहसानमंद रहूंगी. उन्होंने मेरी कड़ी मेहनत और मेरे काम को देखा और वोट देकर मेरे प्रति अपना प्यार जताया.'
इस डांस शो के जज माधुरी दीक्षित, करण जौहर और रेमो डीसूजा थे. फाइनल के मौके पर पहुँचे ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म कृष-3 का प्रमोशन भी किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












