'दूल्हे मियां' शाहिद कपूर बनेंगे जज

इमेज स्रोत, Genesis BursonMarsteller
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
मंगलवार को शादी करने जा रहे अभिनेता शाहिद कपूर जल्द जज की कुर्सी संभालने वाले हैं.
वो डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के आठवें सीज़न को करण जौहर, अभिनेत्री और डांसर लॉरेन गॉटलिब और कॉरियोग्राफर गणेश हेगड़े के साथ मिल कर जज करेंगे.
11 जुलाई से प्रसारित होने वाले ‘झलक दिखला जा’ के नए सीज़न में माधुरी दीक्षित नज़र नहीं आएंगी.
माधुरी को लेकर प्रतिभागियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी जबकि कॉरियोग्राफ़र्स का कहना है कि वो माधुरी को ‘मिस’ करेंगे.
जज की कुर्सी

इमेज स्रोत, Genesis BursonMarsteller
इस रिएलिटी शो के जज बनने के फ़ैसले पर गणेश हेगड़े कहते हैं, “मैंने इससे पहले दो रिएलिटी शो किए हैं, लेकिन उसमें कुछ ज़्यादा करने को होता नहीं है. बैठकर सिर्फ़ जज करना मुझे पसंद नहीं है."
"जहां तक इस शो की बात है, तो मैं इसमें सिर्फ़ जज ही नहीं करूंगा, बल्कि परफ़ॉर्म भी करूंगा.”
‘झलक दिखला जा’ के छठे सीज़न में बतौर प्रतिभागी शामिल हुई लॉरेन गॉटलिब इस बार जज की कुर्सी पर होंगी.
वो कहती हैं, “मैं डांस गुरु हूं, मुझे परफ़ेक्शन चाहिए. हालांकि, पहला एपीसोड उम्मीद से बेहतर था, लेकिन असलियत आने वाले एपीसोड में देखने को मिलेगी.”
शुरुआत और अंत

इमेज स्रोत, Genesis BursonMarsteller
‘झलक दिखला जा’ का टाइटल ट्रैक रैपर रफ़्तार ने गाया है. यही नहीं, वो इसमें प्रतिभागी के तौर पर भी शामिल हैं
रफ़्तार कहते हैं, “इस बार ‘झलक’ शुरू मुझसे होगा और ख़त्म भी मुझसे ही होगा.”
वह कहते हैं, “लोग सिर्फ़ मेरी गायिकी को ही जानते हैं, मुझे कोई नहीं पहचानता. ऐसे में खुद को दिखाने के लिए यह मंच उचित लगा.”
इरफ़ान पठान का नाम

इमेज स्रोत, Genesis BursonMarsteller
रफ़्तार के अलावा इसमें शमिता शेट्टी, 'एफआईआर' फेम वाली कविता कौशिक, विवियन डिसेना, आशीष चौधरी, महाराणा प्रताप से पहचान में आए फैज़ल खान, दीपिका कक्कड़, सुरप्रीत कौर, राधिका मदान, स्कार्लेट विल्सन और सनाया ईरानी हैं.
सरप्राइज़ एलीमेंट के तौर पर इसमें क्रिकेटर इरफ़ान पठान का नाम भी शामिल है.
वहीं ‘झलक दिखला जा’ के पिछले तीन सीज़न होस्ट करने वाले मनीष पॉल इस बार भी इसे होस्ट करते नज़र आएंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













