बर्लिन के ‘द डब्ल्यूवाईएलडी’ शों में कई डांसरों ने हिस्सा लिया.
इमेज कैप्शन, डांस शो ‘द डब्ल्यूवाईएलडी’ की रिहर्सल में कई डांसरों ने बर्लिन में हिस्सा लिया जिसका प्रीमियर इस महीने के आखिरी हफ्ते में आयोजित किया गया.
इमेज कैप्शन, स्टेज़ पर जर्बदस्त प्रदर्शन के लिए दस नृत्य निर्देशकों और साठ डांसरों की टीम काम कर रही थी.
इमेज कैप्शन, हालांकि ये केवल रिहर्सल ही था लेकिन इसकी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई थी.
इमेज कैप्शन, इसके इवेंट के पीछ दुनिया की बड़ी बैले डांस कंपनी फ्रेडरिकस्टाड्ट पलास्ट शामिल है.
इमेज कैप्शन, शो का नाम रखा गया है, ‘द डब्ल्यूवाईएलडी’ जिसका मतलब हुआ बर्लिन शहर की ऊर्जा.
इमेज कैप्शन, डांस कंपनी फ्रेडरिकस्टाड्ट पलास्ट ने प्रीमियर शो का बजट 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का रखा था.
इमेज कैप्शन, कहा जा रहा है कि कंपनी के 95 साल के इतिहास में किसी शो के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा बजट रखा गया है.