विद्या बालन को नहीं पसंद डांस

इमेज स्रोत, AFP
अपने अभिनय के लिए चर्चित विद्या बालन को डांस पसंद नहीं है.
हालांकि, उन्होंने कुछ फिल्मों में अपने नृत्य कौशल को बख़ूबी दिखाया है. इसके बावजूद वह ख़ुद को अच्छी डांसर नहीं मानती हैं.
अपने अभिनय सफर की शुरुआत छोटे पर्दे से करने वाली विद्या जल्द ही एक चैट शो की मेज़बानी भी करती दिखेंगी.
वे ऑपरा विनफ्रे के शो के फ़ॉर्मेट से मिलते जुलते अपने शो की तैयारियों में जुटी हुई हैं.
फिर दिखेंगी छोटे पर्दे पर

अपनी अगली फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ के बाद उनका पूरा ध्यान इस शो पर है.
जब उनसे पूछा गया कि आज तक वे किसी डांस रियालिटी शो में जज की भूमिका में अब तक क्यों नहीं आईं.
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मुझे डांस बिल्कुल भी पसंद नहीं है. उसकी बारीक़ियां मेरी समझ के परे हैं. ऐसे में उसे जज करना मेरे बस की बात नहीं है.”

इमेज स्रोत, pr
विद्या को अच्छी डांसर के रूप में नहीं जाना जाता, लेकिन ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘भूल भुलैया’ में उनके डांस को सराहा गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












