सबसे बड़ा ख़ान मेरे साथ है: विद्या बालन

विद्या बालन

इमेज स्रोत, balaji motions

    • Author, विदित मेहरा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

शादी करके 'शादी के साइड इफ़ेक्ट्स' बता रही हैं अभिनेत्री विद्या बालन. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि विद्या अपनी शादी से नाख़ुश हैं

'शादी के साइड इफ़ेक्ट्स' उनकी नई फ़िल्म है और वो पूरे ज़ोर-शोर से इसका प्रमोशन कर रही हैं.

लेकिन क्यों नहीं किया अभी तक विद्या ने किसी भी 'ख़ान' के साथ काम और क्या वजह है कि 60 और 70 के दशक की अभिनेत्रियों के करियर कई सालों तक चले?

इन टेढ़े सवालों का बिलकुल बिंदास और सीधा जवाब दिए विद्या बालन ने बीबीसी से बातचीत में.

'सबसे बड़ा ख़ान मेरे साथ है'

विद्या बालन और फरहान अख्तर

इमेज स्रोत, hoture images

विद्या बालन ने 'लगे रहो मुन्नाभाई', 'डर्टी पिक्चर' और 'पा' जैसी हिट फ़िल्मों में काम किया है और बॉलीवुड के कई बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम किया है. लेकिन विद्या ने अभी तक किसी भी 'ख़ान' के साथ काम नहीं किया है.

उनसे जब हमने ये सवाल पूछा तो उन्होंने अपनी उंगली से आसमान की तरफ़ इशारा करते हुए कहा,"सबसे बड़ा ख़ान मेरे साथ है. अल्लाह, ऊपरवाला, मौला जो आप कहना चाहें. मैं अपने आपको बहुत ख़ुशक़िस्मत मानती हूं क्योंकि आज के दौर में काम कर रही हूं जहां हिंदी सिनेमा जगत में अभिनेत्रियों के लिए जो रोल लिखे जा रहे हैं वो बहुत ही बेहतरीन हैं."

वो कहती हैं, "मैं इस दौर में अच्छे लोगों के साथ काम कर रहीं हूं जिन्हें बतौर अभिनेत्री मुझ पर भरोसा है. तो इन सबकी वजह से मेरी फ़िल्में चलीं हैं और मुझे क़ामयाबी मिली है. आप कह सकते हैं कि पूरी क़ायनात जुट गई है मेरे लिए ताकि मैं अपना सपना जी सकूँ."

'...आसमान कम नहीं पड़ता'

विद्या बालन

इमेज स्रोत, balaji motion pictures

बॉलीवुड में 60 और 70 के दशक की अभिनेत्रियों के करियर कई साल तक चले. वैजयंती माला, हेमा मालिनी और शर्मिला टैगोर जैसी अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड पर काफ़ी लंबे समय तक अपनी पकड़ बनाए रखी. लेकिन आज के दौर में अभिनेत्रियां कई साल, नहीं बस चंद फ़िल्मों में अपना अभिनय दिखाकर ही ग़ायब हो जाती हैं. इस सबकी क्या वजह है?

इस पर विद्या बालन कहती हैं, "जितने भी सितारे हों आसमान में, आसमान कम नहीं पड़ता! तो उस वजह से किसी की चकाचौंध कम नहीं होती."

विद्या बालन

इमेज स्रोत, hoture images

वे कहती हैं, "मुझे लगता है कि आज के दौर में हीरोइंस के करियर ज़्यादा चल नहीं पा रहे क्योंकि जब आपका कोई किरदार दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो जाता है तो आपको उसी तरह के किरदार मिलने शुरू हो जाते हैं. इसका परिणाम ये होता है कि दर्शकों को आपसे बोरियत होने लगती है. तो शायद ये एक वजह हो सकती है आजकल की हीरोइंस के न चलने के पीछे."

वे कहती हैं, "चाहे वो हेमा मालिनी हों, रेखा, वैजयंती माला या शर्मिला टैगोर हों, इन सबकी फ़िल्मों के अलावा भी निजी जीवन में काफ़ी मज़बूत शख़्सियत हुआ करती थी. उनकी एक अलग पहचान हुआ करती थी और वो उसी के हिसाब से फ़िल्मों में अभिनय किया करती थीं."

विद्या आगे बताती हैं, "आज के दौर में हीरोइंस पर बहुत सारा दबाव होता है कि इस तरह के बाल होने चाहिए, इस तरह के कपड़े होने चाहिए और इससे उन अभिनेत्रियों का व्यक्तित्व कहीं खो सा गया है. मैंने भी ये कोशिश की साल 2007 में लेकिन मुझे कई थप्पड़ पड़े और मैंने सीखा कि अपने आपको इसमें नहीं खोना चाहिए."

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>