आहना की शादी में बॉलीवुड दीवाना, भाई बेगाना

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बेटी आहना देओल की शादी में ज़्यादातर बड़े फ़िल्मी सितारे पहुँचे लेकिन उनके भाई सनी देओल और बॉबी देओल कहीं नहीं नज़र आए.

अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन
इमेज कैप्शन, रविवार को धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बेटी आहना देओल की शादी में पहुचे अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर आहना के मां-बाप यानी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने मेजबान की भूमिका अदा करते हुए हर मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया.
आहना देओल, वैभव वोरा
इमेज कैप्शन, आहना देओल अपने पति वैभव वोरा के साथ. वैभव पेशे से कारोबारी हैं. दोनों की सगाई जून, 2013 में हो गई थी.
धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी
इमेज कैप्शन, धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी अपनी बेटी की शादी के मौके पर. दोनों की दो बेटियाँ हैं, ईशा और आहना.
शाहरुख़ ख़ान
इमेज कैप्शन, आहना की शादी में पहुँचे शाहरुख़ ख़ान. शाहरुख़ पैर में तकलीफ के बावजूद भी शादी में पहुँचे.
अमर सिंह, बाबा रामदेव
इमेज कैप्शन, आहना की शादी में राजनेता अमर सिंह और योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुँचे.
दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, दीपिका पादुकोण भी आहना की शादी में शामिल हुईं. बीता साल दीपिका के फ़िल्मी करियर के लिए काफ़ी सफल रहा था.
रेखा
इमेज कैप्शन, आहना की शादी में पहुँची रेखा. कुछ दिन पहले मुंबई में हुए स्क्रीन अवॉर्ड्स में उस समय सब लोग हैरान रह गए जब ख़ुद अमिताभ बच्चन चलकर रेखा के पास गए और दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया.
ईशा देओल, भरत तख्तानी
इमेज कैप्शन, धर्मेन्द्र और हेमा की बड़ी बेटी ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी के साथ.
आशा भोंसले
इमेज कैप्शन, प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले भी आहना की शादी में आईँ.
सोनाक्षी सिन्हा, पूनम सिन्हा
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और उनकी मां पूनम सिन्हा.
उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी
इमेज कैप्शन, शिव सेना के नेता उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ आहना की शादी में शामिल हुए.
जावेद अख़्तर, शबाना आज़मी, हेमा मालिनी
इमेज कैप्शन, हेमा मालिनी के साथ गीतकार जावेद अख़्तर और अभिनेत्री शबाना आज़मी.
संजय ख़ान, अकबर ख़ान
इमेज कैप्शन, अभिनेता संजय ख़ान और निर्माता अकबर ख़ान अपने परिवार के साथ.