'साथिया' हुआ टीआरपी की दौड़ से बाहर

इमेज स्रोत, ZEE TV
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
काफ़ी लंबे समय से नंबर एक पर बने रहने वाला शो 'साथिया' अपने स्थान से हटा. इसके अलावा भी साप्ताहिक टीआरपी रिपोर्ट में कई कुछ है.
फिक्शन शोज़
पिछले हफ्ते नंबर एक पर रहा 'प्रज्ञा' और अभी की प्रेमकहानी 'कुमकुम भाग्य'. शो में नया मोड़ आना और उसके साथ साथ उसको पहला स्थान मिलना, इसके लिए दोहरे फ़ायदे की बात रही. प्रज्ञा का नया रूप और उसके साथ साथ उसकी चाल दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है.
प्रज्ञा ने एक अनोखा तरीका अपनाया है घरवालों के प्रति - मजेदार और कड़क का अनोखा मिश्रण. दूसरी तरफ अभी के सामने प्रज्ञा इतनी कड़क नहीं बन पाती हैं और वो नज़ारा भी बहत मज़ेदार है.
'मेरी आशिकी तुमसे ही' रही दूसरे पायदान पर. इशानी को किसी ने किडनैप कर लिया है, इस बात से सब परेशान हैं.

इमेज स्रोत, SHRABANTI CHAKRABORTY
रणवीर और शिखर पुलिस स्टेशन जाकर रितिका से मिले, क्योंकि इशानी की दुश्मन रीतिका है. दूसरी तरफ इशानी को किडनैपर बहत परेशान कर परेशान कर रहा है. क्या इशानी को रणबीर जल्दी घर लेकर आ पाएंगे? यह आने वाला वक़्त बताएगा.
तीसरे स्थान के लिए टाई हुआ 'ससुराल सिमर का' और 'स्वरगिनी' के बीच.
रियलिटी शोज़

इमेज स्रोत, SONY
पहले पायदान पर हुआ टाई. 'डांस प्लस' और 'डांस इंडिया डांस' के बीच. दोनों शो में कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक हैं.
दूसरे पायदान पर रहा डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा'. शो में जज करन जौहर ने लिया है एग्ज़ि़ट. पर डांसिंग डिवा मलाइका अरोरा खान ने इसके साथ ही एंट्री ली.
तीसरे स्थान पर रहा सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल जूनियर'. पिछले हफ्ते शो का फिनाले था. लेकिन रेटिंग्स के हिसाब से इसे कुछ खास नंबर नहीं मिले.
दूसरे नॉन फिक्शन शोज़ में सुष्मिता सेन, सोनू सूद, शेखर सुमन की ओर से जज किया हुए कॉमेडी सुपरस्टार को भी कुछ खास रेटिंग्स नहीं मिल रही हैं. वही हाल है अनुपम खेर के शो 'कुछ भी हो सकता है' का.
चैनल्स के दौर में स्टार प्लस वापस आ गया पहले मुक़ाम पर. कलर्स रहा दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर रहा ज़ी टीवी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












