टीआरपी के टॉप पर 'कुमकुम भाग्य'

इमेज स्रोत, Zee TV
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
टीवी टीआरपी में बीते हफ़्ते बड़ी उठापटक दिखी. एक हफ्ते पहले टॉप पर रहने वाला 'दिया और बाती हम' इस बार खिसक कर पांचवें नंबर पर चला गया है जबकि उसकी जगह 'कुमकुम भाग्य' ने ली है.
'कुमकुम भाग्य' में पिछले हफ़्ते हमने ये देखा कि तनु और आलिआ जी जान से जुटे थे कि कैसे वो प्रज्ञा और अभि को एक दूसरे से अलग करें, और इस कोशिश में प्रज्ञा को मारने के लिए गुंडा भी लगाया जाता है. लेकिन इस बार भी कोशिश नाकाम हो जाती है.
दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई 'साथिया साथ निभाना' ने जबकि तीसरे स्थान पर रहा 'ससुराल सिमर का'.

इमेज स्रोत, COLORS
'ससुराल सिमर का' में इंद्रा का जादू-टोना बरकरार है और वो भरद्वाज परिवार को लगातार परेशान कर रही हैं. दूसरी तरफ़ प्रेम ने सिमर से माफ़ी माँगी और इस बीच में इंद्रा फिर से ग़ायब हो गई.
डेली सोप की टीआरपी में चौथा स्थान मिला है 'ये हैं मोहब्ब्तें' को.
बात चैनलों की करें तो पहले स्थान पर अपना झंडा लहराया स्टार प्लस ने और दूसरे स्थान पर ज़बरदस्त चुनौती दे रहा है ज़ी अनमोल चैनल.
वहीं कलर्स को सिर्फ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

रियलिटी शोज में पहले स्थान पर रहा 'बिग बॉस' और उसके बाद दूसरे पायदान पर आया 'आई कैन डू दैट'.
पिछले कुछ सालों में 'बिग बॉस' के प्रतियोगी बहुत अच्छे रहे और उसका सीधा असर टीआरपी में दिखाई दिया लेकिन इस साल बिग 'बॉस फीका' दिख रहा है. अब देखते हैं आगे क्या होता है.
अमिताभ बच्चन का शो 'आज की रात है ज़िन्दगी' कुछ खास नंबर्स नहीं बटोर रहा है. शो अच्छा है पर शायद कुछ मैजिकल नहीं है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












