कुमकुम भाग्य का भाग्य फिर से चमका

कलर्स

इमेज स्रोत, COLORS

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

साल का 36वां हफ़्ता चल रहा है. आइए जानते हैं पिछले हफ़्ते कौन से शो ने किया कमाल और कौन रह गए पीछे.

सबसे पहले हम बात करते हैं चैनल्स की. सबसे पहले चैनल कलर्स ने अपना झंडा लहराया.

इसके बाद दूसरे पायदान पर स्टार प्लस और ज़ी टीवी रहा तीसरे नंबर पर.

फ़िक्शन शोज़ की हलचल

पिछले हफ़्ते लोकप्रिय सीरियल 'कुमकुम भाग्य' वापस एक नंबर पर आ गया.

प्रज्ञा की एक्टिंग घर के अंदर अभी भी चल रही है और इस बात से अभी अनजान हैं.

प्रज्ञा अभी को समझाती है कि पैसे की ताकत सबसे ज़्यादा होती है और उससे बढ़कर कोई नहीं.

कुमकुम भाग्य

इमेज स्रोत, zee tv

दूसरे पायदान पर रहा कलर्स चैनल का 'मेरी आशिक़ी तुमसे ही.'

रणवीर और निशानी की अनोखी प्रेम कहानी छह महीने आगे चली गई.

और इसके साथ साथ शायद एक नई मुसीबत भी चारों तरफ़ से रणवीर को घेर रही है.

लेकिन क्या है वो मुसीबत...कुछ वक़्त से रणवीर को चक्कर आ रहे हैं जिससे वो ख़ुद भी बहत परेशान है.

तीसरे पायदान पर रहा 'साथिया साथ निभाना'.

कुछ समय के बाद 'साथिया' तीसरे नंबर पर वापस आ गया. शो में नया कुछ नहीं हो रहा है.

गोपी बहू और उनकी सास कोकिला बेन के बीच कुछ बात को लेकर ग़लतफ़हमी हो जाती है जिसका अफ़सोस कोकिला को है.

लेकिन मोदी परिवार में शादी का माहौल है इसलिए सब लोग व्यस्त हैं.

रियलिटी शोज़ का रिपोर्ट कार्ड

इमेज स्रोत, COLORS

'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' को एक धमाकेदार शुरुआत मिली और शो नॉन-फ़िक्शन विभाग में एक नंबर पर है.

शो में फिरसे कृष्णा-सुदेश को एकसाथ देखने को मिल रहा है और उसके साथ साथ अनीता हंसनदनी, करन वाही, आरजे प्रीतम जैसे नए कंटेस्टेंट भी दिख रहे हैं, जो कॉमेडी के मैदान में नए हैं.

दूसरे पायदान पर रहा 'डांस प्लस'.

इस हफ़्ते से ये शो एक दिलचस्प मोड़ से गुज़रेगा क्योंकि शो में एलिमिनेशन राउंड शुरू होगा. उम्मीद है शो का स्तर और बढ़ने वाला है.

तीसरे पायदान पर रहा 'झलक दिखला जा.'

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>