ज़ी अनमोल और कलर्स के बीच टक्कर

इमेज स्रोत, STAR PLUS
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पिछले हफ़्ते दर्शकों को लुभाने में पहले नंबर पर रहा स्टार प्लस और दूसरे पर रहा ज़ी अनमोल.
ये चैनल दर्शक के सामने पुरानी और लोकप्रिय कहानियों वाले शोज़ लेकर आ रहे हैं. चैनल ओल्ड इज़ गोल्ड के रास्ते पर चल रहे हैं. पिछले हफ़्ते जो चैनल तीसरे नंबर रहा वो है कलर्स.
सीरियल की बात करें तो पिछले हफ़्ते पहले नंबर पर रहा साथिया साथ निभाना. इस शो में फिलहाल गौड़ा और कोकिला के बीच ज़बरदस्त खींचतान चल रही है.
पिछले दिनों दर्शकों ने देखा कि अहम कैसे आग की चपेट में आ जाता है और गोपी इस बात से परेशान है कि आख़िर यह किसकी साज़िश है ?

इमेज स्रोत, ZEE TV
सीरियल में दूसरे स्थान पर रहा कुमकुम भाग्य. इस शो में जबसे प्रज्ञा का मेक-ओवर हुआ है, अभी तब से परेशान है. अभी सोच रहा है कि आख़िर अचानक यह बदलाव क्यों हुआ है?
लेकिन शायद अब समय आ गया है जब अभी को प्रज्ञा के सीक्रेट मिशन के बारें में पता चलेगा. फ़िलहाल इस धारावाहिक में अभी और प्रज्ञा एक-दूसरे के क़रीब आ रहे हैं और दोनों के रोमांस ने दर्शकों को कभी बोर नहीं होने दिया है.

इमेज स्रोत, STAR PLUS
दूसरी तरफ एक लम्बे अरसे के बाद ये है मोहब्बत्तें तीसरे स्थान पर वापस आ गया है. इस शो की कहानी अब एक अजीब मोड़ पर है. यह धारावाहिक किस दिशा में जानेवाला है, बता पाना मुश्क़िल है.
फ़िलहाल इशिता और शगुन ये जानने की कोशिश में हैं कि कौन है असली गुनाहगार? गुनहगार की तलाश में इशिता को खूब नाटक करना पड़ रहा है. वैसे यह सब कितना लंबा चलेगा बता पाना मुश्क़िल है क्योंकि कहानी में अब कोई लॉजिक नहीं दिख रहा है.
रियलटी शोज़ की बात करें तो पिछले हफ़्ते पहले नंबर पर बिग बॉस रहा. इस शो में जल्द ही कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री होनेवाली है. संभावना है कि इससे शो की टीआरपी कुछ बढ़ेगी. वहीं रियलिटी शो में दूसरे पायदान पर रहा आई कैन डू इट.
नए शो की बात करें तो नागिन को पिछले हफ़्ते अच्छी टीआरपी मिली है. यह एक विकेंड शो है. अगले हफ़्ते हमें नए धारवाहिक सिया के राम का भी रिपोर्ट कार्ड मिलेगा और देखेंगे कि इसे दर्शकों ने कितना पसंद किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












