'साथिया' का नंबर एक का सफ़र जारी

साथिया

इमेज स्रोत, Star Plus

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

पिछले हफ़्ते इंडियन टेलीविज़न के रियलिटी और नॉन फिक्शन शोज़ की रेटिंग्स में कुछ ज्यादा हलचल नहीं हुई.

चैनल्स की रेटिंग्स में सबसे आगे रहा स्टार प्लस, दूसरे पायदान पर रहा कलर्स और तीसरे स्थान पर रहा ज़ी टीवी.

फिक्शन शोज़ का रिपोर्ट

कुमकुम भाग्य

इमेज स्रोत, zee tv

पिछले हफ़्ते पहले स्थान पर अपना सिक्का फिर 'साथिया..' ने जमाया.

अहम परेशान है क्यों हमेशा गोपी महान बनने की कोशिश में अपना नुकसान करती हैं और इस बात से अहम नाराज़ हैं. लेकिन गोपी को कौन समझायेगा?

दूसरे पायदान पर रहा पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य.' आख़िर कब तक प्रज्ञा और अभी के बीच तक़रार चलेगी....ऐसा लगता है दोनों कभी एक नहीं हो पाएंगे.

प्रज्ञा निरंतर कोशिश में रहती हैं कि कैसे वो आलिया और तनु का असली चेहरा अभी के सामने लाएँ लेकिन उनकी कोशिश हर बार फ़ेल हो रही है.

लगता है इस बात से 'कुमकुम भाग्य' शो के फैंस भी नाराज़ हैं.

तीसरे पायदान पर रहा 'स्वरागिनी'.

रियलिटी शोज़

झलक दिखला जा

इमेज स्रोत, Colors

हर कोई बेताबी से इंतज़ार कर रहा है अगले हफ़्ते आने वाले 'बिग बॉस' का.

'झलक दिखला जा' के विजेता रहे फैसल खान और पिछले हफ़्ते शो को अच्छे नंबर्स मिले. शो नंबर एक पर रहा.

दूसरे पायदान पर रहा 'डांस प्लस.' ये शो भी फिनाले के पास है और बहुत जल्द इस शो का पहला विनर दर्शकों के सामने आएगा.

तीसरे पायदान पर रहा 'डांस इंडिया डांस.'

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>