'बाहुबली 3' भी बनाएंगे राजामौली

इमेज स्रोत, Spice PR
फिल्मकार एसएस राजामौली ने कहा है कि उनकी 'बाहुबली 3' बनाने की भी योजना है, लेकिन यह फिल्मों के आम सीक्वल की तरह नहीं होगी.
राजामौली ने ट्विटर पर जानकारी दी, " बाहुबली 3 को लेकर योजना बन चुकी है, लेकिन फिल्म के पहले दो भाग के लिए लिखी गई कहानी को तीसरे भाग के लिए आगे नहीं खींचा जाएगा.यह कहानी दूसरे भाग के साथ ही समाप्त हो जाएगी."
उन्होंने कहा कि 'बाहुबली 3' इस तरह बनाई जाएगी, जिसका दर्शकों ने पहले कभी अनुभव नहीं लिया होगा.

इमेज स्रोत, spice
राजामौली से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि उनकी 'बाहुबली' का प्रिक्वल बनाने की योजना है.
राजामौली नवंबर मध्य या दिसंबर की शुरुआत में 'बाहुबली 2' की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगे. फ़िल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार वह इसकी 40 फीसदी शूटिंग पूरी कर चुकी हैं.
फिल्म में राणा डग्गुबाती, प्रभाष, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, रमैया कृष्णन और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.

इमेज स्रोत, ss rajamaouli twitter page
'बाहुबली' का पहला भाग, 'बाहुबली द बिगनिंग' इस वर्ष जुलाई में रिलीज़ हुआ था जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.
फ़िल्म निर्देशक राजामौली ने तीसरे भाग की घोषणा कर दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













