भारत की 'सबसे महंगी' फ़िल्म बाहुबली

इमेज स्रोत,

अपनी तेलगू फ़िल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके निर्देशक एसएस राजमौली की फ़िल्म बाहुबली आज रिलीज़ हुई है जिसे भारत की सबसे महंगी फ़िल्म भी कहा जा रहा है.

रिपोर्टों के मुताबिक इसका बजट 250 से 300 करोड़ के बीच बताया गया है. हालांकि ये आधिकारिक आँकड़ें नहीं है. कहा जा रहा है कि फ़िल्म का करीब 85 फीसदी बजट तो केवल प्री-प्रोडक्शन पर ही खर्च कर दिया गया.

ये फ़िल्म तमिल और तेलगू में बनी है और हिंदी-मलयालम में डब की गई है.

इसे चार हज़ार से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया जा रहा है. हिंदी मार्केट में इसकी डिस्ट्रीब्यूशन का ज़िम्मा करण जौहर की कंपनी ने उठाया है.

बिग बी भी हुए प्रभावित

इमेज स्रोत, spice

फ़िल्म प्रभास, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राना दगुबति जैसे सितारों से सजी है.

बाहुबलि के रोल में है प्रभास तो उनके भाई भल्लादेव का रोल दगुबति ने किया है जो विलेन का रोल है.

इसमें राजमौली की बेहद हिट रही फ़िल्म ईगा के कन्नड़ अभिनेता सुदीप भी छोटी भूमिका में हैं.

इमेज स्रोत, twitter

ये फ़िल्म प्राचीन भारत के एक साम्राज्य की कहानी है. फ़िल्म का दूसरा भाग अगले साल रिलीज़ होगा.

अमिताभ बच्चन समेत कई फ़िल्मी सितारों ने इस फ़िल्म के बारे में ट्वीट किया है.

एक वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कहा है कि फ़िल्म की भव्यता देखकर वे हैरान हैं और फ़िल्म देखकर उनकी भी इच्छा हुई कि वे भी बाहुबली का हिस्सा होते.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>