बाहुबली ने पहले दिन कमाए 50 करोड़

इमेज स्रोत, bahubali
एसएस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली' को देश में ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
रिपोर्टों के अनुसार फ़िल्म ने पहले ही दिन भारत में 50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
इसके साथ ही ये भारत में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फ़िल्मों के बॉक्स ऑफ़िस पर नज़र रखने वाले ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट किया, ''बाहुबली ने इतिहास रचा. सभी वर्जन में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड तोड़ा. भारत में 50 करोड़. अद्भुत और बेमिसाल.''
हिन्दी भाषा में 5.15 करोड़ का बिज़नेस

इमेज स्रोत, Spice PR
सभी भाषाओं में फिल्म ने 50 करोड़ रुपये बटोरे जबकि हिन्दी वर्जन ने पहले दिन 5.15 करोड़ रुपए कमाए.
हालांकि दक्षिण भारत के थिएटरों में 90 से 100 फीसदी लोग बाहुबली देखने पहुंचे और भारत के बाकी हिस्सों में ये आंकड़ा 55 फीसदी से ज्यादा रहा.
स्पेशल इफेक्ट्स की तारीफ

इमेज स्रोत, bbc
बाहुबली सबसे महंगी भारतीय फिल्म कही जा रही है. इसमें शानदार स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है.
कुछ जानकार तो इसे हॉलीवुड फिल्म '300' का भारतीय जवाब भी कह रहे हैं.
फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली है जिन्होंने 2012 में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म मक्खी बनाई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













