कुली और 33 साल पहले बिग बी का 'पुनर्जन्म'

अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, Getty

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह ‘कुली’ के सेट पर हुई दुर्घटना के दौरान उनके लिए प्रार्थना करने वालों के शुक्रगुजार हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना एक तरह से उनका ‘पुनर्जन्म’ थी.

यह हादसा ठीक 33 साल पहले हुआ था. इस दुर्घटना में अमिताभ बच्चन बुरी तरह घायल हो गए थे.

पिता की आँखों में आँसू

इमेज स्रोत, BBC World Service

72 वर्षीय बच्चन ने रविवार को ट्वीट किया, “2 अगस्त 1982... मैं ‘कुली’ की दुर्घटना के बाद जी रहा हूँ.....घर वापसी पर पिता की आँखों में पहली बार आँसू देखे.”

अमिताभ ने दूसरे ट्वीट में कहा, “उन सभी लोगों के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की.”

1982 में मनमोहन देसाई की फ़िल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान एक फ़ाइटिंग सीन फ़िल्माते हुए साथी कलाकार पुनीत इस्सर का घूँसा उनके पेट के निचले हिस्से में लग गया था. इसके बाद खून का आंतरिक स्राव होने लगा.

इमेज स्रोत, BBC World Service

अमिताभ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और दो अगस्त को उनकी सर्जरी की गई. अमिताभ कई महीनों तक कोमा जैसी स्थिति में रहे और पूरी तरह स्वस्थ होने में उन्हें कई महीने लगे.

ठीक होने के बाद उन्होंने ‘कुली’ की शूटिंग पूरी की और ये फ़िल्म 1983 में रिलीज़ हुई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk//www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>