'क्रिकेट से ज़्यादा हैं कबड्डी खेलने वाले देश'

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

बॉलीवुड अभिनेता और प्रो कबड्डी लीग की टीम 'जयपुर पिंक पैंथर्स' के मालिक अभिषेक बच्चन का कहना है कि कबड्डी खेलने वाले देशों की तादाद क्रिकेट खेलने वाले देशों से कहीं ज़्यादा है.

अभिषेक का कहना है कि अब कबड्डी और दूसरे खेलों का वक़्त आ चुका है.

पिछले दिनों ही प्रो कबड्डी लीग का दूसरा सीज़न शुरू हुआ जिसमें अब तक चार मैच हो चुके हैं.

आईपीएल को लेकर हो रहे विवाद का फ़ायदा क्या कबड्डी को होगा, इस पर अभिषेक ने कहा, "भारत में खेलों को मनोरंजन का दर्ज़ा मिल चुका है और यहां अब सबके लिए काफ़ी जगह है."

क्रिकेट से तुलना किए जाने पर अभिषेक ने कहा कि क्रिकेट के मुक़ाबले कबड्डी ज़्यादा देशों में खेली जाती है और 36 देशों के पास अपनी अंतरराष्ट्रीय टीम है.

इमेज स्रोत, AFP GETTY

दर्शकों की संख्या पर उन्होंने साफ़ किया, "कबड्डी देखने वालों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है और इससे साबित होता है कि ये खेल तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है लोग अब दूसरे और खेल देखने के लिए तैयार हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>