बेटी को लेकर ग़लत बात बर्दाश्त नहीं: अभिषेक

इमेज स्रोत, AP
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि वो सोशल मीडिया पर अपनी बेटी आराध्या को लेकर होने वाली टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये बात उन्होंने एक फैन के एक हालिया ट्वीट के सिलसिले में कही जिसमें उनका और उनकी बच्ची का मज़ाक उड़ाया गया था.
इस ट्वीट में लिखा गया था कि आराध्या को पापा अभिषेक की 'द्रोणा' और 'झूम बराबर झूम' नहीं पसंद हैं.
ये भी लिखा गया कि आराध्या को समझ नहीं आता कि मम्मी ऐश्वर्या ने पापा अभिषेक से शादी क्यों की?
आलोचना बर्दाश्त है पर..

इमेज स्रोत, PR
अपनी आने वाली फ़िल्म 'ऑल इज़ वेल' के पहले ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिषेक बच्चन ने कहा, "मुझे पता हैं मेरे माता-पिता और मेरी पत्नी पब्लिक फिगर हैं लेकिन मेरी बच्ची नहीं हैं. मुझे पसंद है कि कोई मेरी बच्ची के बारे में इस तरह की बात करें."

इमेज स्रोत, raindrop media
उन्होंने कहा, "मैं ज़रा भी बर्दाश्त नहीं करूँगा कि कोई मेरी बेटी पर टिप्पणी करे. अगर आपको बोलने और लिखने की पूरी आज़ादी हैं, तो मुझे भी उस पर अपनी भावनाएं व्यक्त करने की पूरी आज़ादी हैं."

इमेज स्रोत, Getty
अभिषेक के मुताबिक, "मुझे नकारात्मक टिप्पणी से कोई परेशानी नहीं हैं बल्कि उसे पढ़ने के बाद मैं अपने अंदर सुधार लाने की कोशिश करता हूँ, लेकिन परिवार के बारे में कुछ बर्दाश्त नहीं करेंगे."
फ़िल्म 'ऑल इज वेल' 21 अगस्त को रिलीज़ हो रही हैं. इसमें अभिषेक के अलावा ऋषि कपूर, असिन और सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












