अमिताभ फिल्म में, तो दीपिका हुईं बाहर?

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 'धूम 3' के निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य की अगली फ़िल्म में हृतिक रोशन के संग दिखने वाली थी.
लेकिन सुनने मेें आया है कि अमिताभ बच्चन के इस फ़िल्म से जुड़ने के साथ दीपिका ही फिल्म से बाहर हो चुकी हैं.
दीपिका ने जब 'पीकू' की कामयाबी की पार्टी दी तो उसमें अमिताभ को नहीं बुलाया था.
इसे लेकर काफ़ी हंगामा हुआ था, जिसके बाद दीपिका ने सफ़ाई दी थी, "वह एक ग़लती थी जिसके लिए वे ख़ुद को कभी माफ़ नहीं करेंगी."

इमेज स्रोत, Raindrop Media
अमिताभ ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें दीपिका के साथ दोबारा काम करने में कोई आपत्ति नहीं है.
उन्होंने कहा था, "जो बीत गई सो बात गई." लेकिन अब दोनों एक साथ फिल्म न करने को लेकर चर्चा में हैं.
यशराज के बैनर तले बनने वाली इस अनाम फ़िल्म के बारे में जहां दीपिका ने जानकारी होने से मना किया, वहीं यशराज के प्रवक्ता के अनुसार वो इस बारे में आधिकारिक घोषणा जल्द ही करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












