दीपिका और ऋतिक की जोड़ी पहली बार

यशराज की अगली फ़िल्म में पहली बार एक साथ नज़र आएँगे दीपिका और ऋतिक.
इस फ़िल्म को 'धूम 3' के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य बनाएंगे, लेकिन यह 'धूम' सिरीज़ की अगली फ़िल्म नहीं होगी.
ऋतिक ने इस फ़िल्म के लिए काफ़ी पहले ही हामी भर दी थी, अब दीपिका की ओर से भी इस फ़िल्म को हरी झंडी मिल गई है.
वैसे तो इन दोनों सितारों के साथ काम करने की ख़बरें काफ़ी पहले से ही आ रही थी.
पहली बार जोड़ी साथ-साथ
दीपावाली के मौक़े पर दोनों की साथ में तस्वीर आने के बाद से ये ख़बरें उड़ी थीं. फ़िल्म प्रमोशन के दौरान दीपिका ने भी ऋतिक के साथ काम करने की इच्छा जताई थी.
डीएनए में छपी ख़बर की मानें, तो जल्दी ही ये जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आ सकती है.
दिलचस्प बात यह है कि दोनों सितारों की पिछली रिलीज़ फ़िल्मों ने सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया था. अब दर्शकों को डुग्गू और डिम्पी की जोड़ी इंतज़ार है.
सूत्रों की मानें तो फ़िल्म में ऋतिक चोर की भूमिका में होंगे और दीपिका भी स्टंट करते नज़र आएंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












