जर्मनी में गूंजेगी संदेश की सिंफ़नी

सिंफनी

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

भारतीय संगीतकार संदेश शांडिल्य जर्मनी के कोलोन शहर में छह फ़रवरी को अपने हुनर को पेश करने वाले हैं.

'वर्ल्ड सिंफ़नी-सर्च फॉर बुद्धा' नाम के इस कॉन्सर्ट में सिंफ़नी परफ़ॉर्म करेंगे संदेश.

बीबीसी से बात करते हुए संदेश ने बताया, "मैं आज से कुछ साल पहले यूरोप के प्रसिद्ध ट्रंपेट वादक मार्कस स्टॉकहूज़ेन से मिला. मैंने बुद्ध की खोज नाम से कुछ गाने बनाए थे जो मार्कस को सुनाए. उन्हें सुनने के बाद मार्कस ने मुझे जर्मनी में मौजूद सिंफ़नी अधिकारियों से मिलवाया और मुझे यह मौका मिला."

संदेश शांडिल्य

इमेज स्रोत, SANDESH SHANDILYA

संदेश ने बताया कि सिंफ़नी के अधिकारियों को उनकी पेशकश पसंद तो आई लेकिन उन्हें परफ़ार्म करने के लिए ढाई साल बाद का वक़्त मिला.

संदेश के मुताबिक़ हर संगीतकार का सपना होता है सिंफ़नी प्रस्तुत करने का और उन्हें अपने इस ख़्वाब के पूरा होने की बेहद ख़ुशी और गर्व है.

संदेश ने एक संगीतकार के तौर पर हिंदी फ़िल्मों में कम ही काम किया है लेकिन उनके संगीतबद्ध किए गाने जैसे 'सूरज हुआ मद्धम', 'आओगे जब तुम', 'भागे रे मन' जैसे कामयाब रहे हैं.

सिंफ़नी क्या है ?

सिंफनी

इमेज स्रोत, Reuters

सिंफ़नी एक संगीत की विधा है जो भारत में उतनी प्रचलित ना सही लेकिन यूरोप में बेहद मशहूर है. इसमें एक ही स्टेज पर 30, 50 या 100 से ज़्यादा संगीतकार एक ही सुर और ताल में वाद्य मंत्र बजाते हैं.

संदेश से पहले प्यारेलाल, पंडित रविशंकर और इलैया राजा जैसे भारतीय संगीतकार कई देशों में सिंफ़नी ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुत कर चुके हैं.

संदेश शांडिल्य

इमेज स्रोत, SANDESH SHANDILYA

संदेश कहते हैं, "मेरी प्रस्तुति के दौरान जापान, दक्षिण अफ़्रीका, जर्मनी और हंगरी जैसे देशों से आर्टिस्ट आएंगे जो मेरे निर्देश पर धुनें पेश करेंगे. मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं लेकिन इतने सारे देशों के लोगों को एक साथ उनके सुर ताल को ध्यान में रखते हुए मिलाना मुश्किल तो होगा."

फ़िल्म संगीत से दूर

2014 में आई फ़िल्म 'रंग रसिया' में संगीत देने के बाद से संदेश फ़िल्मी संगीत से दूरी बनाए हुए हैं. उनका कहना है कि वह सिंफ़नी में भारत की ओर से एक छाप छोड़ना चाहते हैं इसलिए उसकी तैयारी में लगे थे.

संदेश कहते हैं , "सिंफ़नी जैसे बड़े ख़्वाब को पूरा करने के लिए फ़िल्म संगीत से दूर रहना मुझे मंज़ूर है."

संदेश शांडिल्य

इमेज स्रोत, SANDESH SHANDILYA

संदेश की चाहत है कि उनका यह प्रयास सफल रहा तो वह भारत में भी इसी तरह से अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को लाकर सिंफ़नी पेश करना चाहेंगे.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>