भाई बहन की बेहद सुरीली जोड़ी

इमेज स्रोत, PALAK MUCHHAL
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
22 साल की पलक मुचाल और 18 साल के पलाश मुचाल. भाई-बहन की ये जोड़ी बहुत कम उम्र से ही बॉलीवुड संगीत में अपना एक नाम बना चुकी है.
पलक गायिका हैं तो पलाश संगीतकार हैं.
पलाश फ़िल्म भूतनाथ रिटर्न्स के सुपरहिट गाने 'पार्टी तो बनती है' का संगीत दे चुके हैं और शिल्पा शेट्टी की फ़िल्म ढिश्कियों को भी संगीत से सजा चुके हैं.

इमेज स्रोत, PALASH MUCHHAL
किशोरावस्था के इस संगीतकार के हाथ में इस वक़्त 20 फ़िल्में हैं.
कम उम्र में कामयाबी
वहीं पलक की प्रेरणा स्त्रोत रहीं उनकी बड़ी बहन पलक आज बॉलीवुड की एक कामयाब प्लेबैक सिंगर हैं.
साल 2009 में ये अपने शहर इंदौर से मुंबई आए और आते ही धूम मचा दी.
बीबीसी से बात करते हुए पलक बताती हैं, "मुझे पहला ब्रेक सलमान ख़ान ने दिया. मैंने उनकी फ़िल्म वीर के एक गाने का मुखड़ा गाया. फिर उन्होंने मुझसे कहा कि तुम जल्द ही यशराज बैनर के लिए गाओगी. फिर मैंने आशिक़ी-2 का गाना 'रो रही हूं न मैं' और किक का 'जुम्मे की रात है' जैसे हिट गाने गाए."

इमेज स्रोत, PALASH MUCHHAL
पलक, हिमेश रेशमिया, प्रीतम, साजिद - वाजिद और ख़ुद अपने भाई पलाश के संगीत निर्देशन में गा चुकी हैं.
वही पलाश अपनी संगीत यात्रा की चर्चा करते हुए कहते हैं, "चार साल की उम्र में गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मेरा नाम सबसे कम उम्र के गिटारिस्ट के रूप में दर्ज हो गया और फिर 18 साल की उम्र में ही मैं संगीतकार बन गया."
पलाश, हाथ के अलावा, सर और घुटने से भी की-बोर्ड बजाने में महारत रखते हैं.
चैरिटी

इमेज स्रोत, PALAK MUCHHAL
पलक चार साल की उम्र में 'कल्याणजी-आनंदजी लिटिल स्टार', नाम के बच्चों के गायक समूह की सदस्या बनी.
वो बताती हैं कि साल 1999 में कारगिल युद्ध के वक़्त सैनिकों के परिवार की सहायतार्थ उन्होंने गाने गा-गाकर 25 हज़ार रुपए इकट्ठे किए.
पलक और पलाश दावा करते हैं कि वो बचपन से लेकर अब तक कई कॉन्सर्ट कर चुके हैं ताकि ग़रीब बच्चों का इलाज हो सके.

इमेज स्रोत, PALASH MUCHHAL
पलाश, सलमान ख़ान की आने वाली फ़िल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में भी संगीत दे रहे हैं और पलक उसमें गाना गा रही हैं.
दोनों भाई-बहन अपने करियर में सलमान ख़ान का ख़ासा योगदान मानते हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












