कहां चले गए कुमार शानू?

इमेज स्रोत, Sanjay Bhowmik
- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
महेश भट्ट की फ़िल्म 'आशिक़ी' से केदारनाथ भट्टाचार्य उर्फ़ कुमार शानू को रातों-रात पार्श्व गायन में ऐसी लोकप्रियता मिली कि लगभग हर संगीतकार उनसे गाना गवाने के लिए आतुर रहता था.
90 के दशक में कुमार शानू ने जो कामयाबी पाई उसकी मिसाल कम ही मिलती है.
लेकिन फिर अचानक कुमार शानू की आवाज़ हिंदी फ़िल्म संगीत से ग़ायब हो गई.
क्या शानू को बदलते दौर के संगीत ने नहीं लुभाया या नए दौर के हिसाब से वो अपने आपको ढाल नहीं पाए.
बीबीसी से हुई ख़ास बातचीत में कुमार शानू ने इन सभी बातों का जवाब दिया.
'नहीं हुआ रिटायर'

शानू ने कहा, "मैं ग़ायब नहीं हुआ, बस रीजनल गानों पर ज़्यादा ध्यान दे रहा था. पूरे विश्व में टूर कर रहा था और अब फिर से बॉलीवुड में वापिस आ रहा हूं. अभी मेरे रिटायर होने का सवाल ही नहीं उठता."
90 के दशक से अभी का संगीत कितना बदल गया? क्या इस दौर में ना गा पाने का उन्हें कुछ मलाल है और उन्होंने क्या मिस किया?
जवाब में कुमार शानू बोले, "नहीं मैंने कुछ मिस नहीं किया. जिस संगीत और गायकी से मेरा ताल्लुक है वो अभी भी जारी है. हां हिप हॉप और डबस्टेप और कई तरह की दूसरी पाश्चात्य संगीत शैलियों को भारत में लाया गया है लेकिन वे सिर्फ़ कुछ दिनो के लिए हैं क्योंकि आज भी आप रेडियो पर कुमार शानू का गाना सुन रहे हो."
'अब भी हैं मेरे प्रशंसक'

इमेज स्रोत, Sanjay Bhowmik
कुमार शानू दावा करते हैं कि लोग अब भी उनके गाने सुनना पसंद करते हैं.
वो कहते हैं, "पांच बार लगातार फ़िल्मफ़ेयर जीतने का रिकॉर्ड तब भी मेरे नाम था अब भी है."
90 के दशक में बेहद कामयाब रहे कुमार शानू इस दौर के किस गायक को पसंद करते हैं.
वो कहते हैं, "मुझे लगता है कि केके ने इस बीच बेहतरीन काम किया है. वो इतने वेरिएशन में गा सकते हैं कि मुझे लगता है उन्हें मेलोडी किंग कह सकते हैं."
वापसी

इमेज स्रोत, Getty
कुमार शानू जल्द ही बड़े पर्दे पर यशराज बैनर की फ़िल्म 'दम लगा के हईसा' में दिखेंगे.
फ़िल्म के मुख्य कलाकार आयुष्मान खुराना हैं जो इसमें कुमार शानू के प्रशंसक का किरदार निभा रहे हैं.
शानू दावा करते हैं कि गायक के तौर पर उनके पास 50 फ़िल्में हैं और वो जल्द ही ज़ोरदार वापसी करेंगे.
इस बीच वो भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़ गए हैं. लेकिन कुमार शानू कहते हैं, "मैं चुनाव नहीं लडूंगा. सिर्फ़ पार्टी के प्रचार में मदद करूंगा."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












