'मैं शाहरुख़ को नहीं जानता था'

- Author, विदित मेहरा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
'मैं छइयां-छइयां से पहले शाहरुख़ ख़ान को जानता तक नहीं था.'
ऐसा कहा शाहरुख़ ख़ान के लिए कई गाने गाने वाले गायक सुखविंदर सिंह ने.
सुखविंदर ने हाल ही में 'किल दिल' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में गाने गाए हैं.
इंडियन ओपरा

इमेज स्रोत, sukhvinder singh
फ़िल्मों में गाने के अलावा सुखविंदर सिंह और किन चीज़ों में मसरूफ़ हैं?
उन्होंने कहा, "मैं अभी भारतीय शास्त्रीय संगीत सीख रहा हूं. मैं इसके बारे में काफ़ी किताबें भी पढ़ रहा हूं. मैं आजकल जिनके साथ काम कर रहा हूं, उनसे भी मैं काफ़ी कुछ सीख रहा हूं जैसे विशाल भारद्वाज, गुलज़ार और एआर रहमान. मैं पुराने शायरों और कवियों को भी पढ़ रहा हूं जैसे ग़ालिब और ख़लील ज़िब्रान."
पर एक दम से सुखविंदर सिंह को शास्त्रीय संगीत की चाहत कहां से पैदा हुई?
सुखविंदर ने बताया, "अब मुझे इंडियन ओपरा करना है और इसके लिए मुझे भारतीय शास्त्रीय संगीत के बारे में पता होना चाहिए."
शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, HOTURE
यूं तो सुखविंदर ने कई अभिनेताओं के लिए गाने गाए हैं, पर शाहरुख़ ख़ान से उनका विशेष नाता है.
चाहे वो 'छइयां-छइयां' हो या फिर 'चक दे' का टाइटल सॉन्ग हो या फिर फ़िल्म 'ओम शांति ओम' का गाना 'दर्द-ए-डिस्को' हो.
शाहरुख़ और सुखविंदर सिंह की जुगलबंदी खूब जमी.

इमेज स्रोत, sukhvinder singh
सुखविंदर कहते हैं, "शाहरुख़ और मेरे बीच एक आध्यात्मिक रिश्ता है. हम दोनों बहुत लगन से काम करते हैं और यही हमारी सफलता का राज़ है."
सुखविंदर ने फ़िल्म 'रोजा' में एआर रहमान का संगीत सुनने के बाद उनके साथ काम करने की चाहत जताई.
'दिल से' में शाहरुख़ के लिए उन्होंने गाना गाया. उसके बाद के एक मज़ेदार वाक़ये का ज़िक्र उन्होंने बीबीसी से किया.
"'छइयां छइयां' में शाहरुख़ को जो जब मैंने देखा तो मैंने रहमान से पूछा कि यह लड़का कौन है जो ट्रेन पर डांस कर रहा है? तब रहमान ने मुझे बताया कि यह शाहरुख़ ख़ान हैं, फ़िल्म के हीरो. मैं उससे पहले शाहरुख़ को जानता तक नहीं था."
फ़िलहाल सुखविंदर नए साल के जश्न को लेकर ख़ासे उत्साहित हैं. उनके पास ढेर सारे शोज़ के प्रस्ताव हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












