गाने न मिलने से हैरान हैं शान

इमेज स्रोत, SHAAN
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
लंबे समय बाद गायक शान की आवाज़ सुनाई दी आमिर ख़ान की फ़िल्म 'पीके' में.
उनका गाया गाना 'चार क़दम' सुशांत सिंह राजपूत और अनुष्का शर्मा पर फ़िल्माया गया. इसके अलावा शान बॉलीवुड से दूर ही हैं.

इमेज स्रोत, SHAAN
कभी उनकी और सोनू निगम की कड़ी प्रतिस्पर्धा थी पर फ़िलहाल ये दोनों गायक फ़िल्मी गाने गाते सुनाई नहीं पड़ रहे हैं.
शान हैं हैरान
शान हैरान हैं कि उन्हें ज़्यादा गाने क्यों नहीं मिलते?

इमेज स्रोत, Feroz Khan
बीबीसी से बातचीत में वह कहते हैं, "मुझे नहीं पता कि क्यों मुझे गाने नहीं मिलते. शायद अब लोग मेरी आवाज़ में गवाना न चाहते हों. लेकिन मैं हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करता हूं और अपनी रेंज बदलने की कोशिश करता हूं."
हनी पर 'हमला'
यो यो हनी सिंह के गानों पर कटाक्ष करते हुए शान बोले, "मुझे लगता है यह एक ग़लत धारणा है कि हमारे युवा, 'चार बोतल वोदका' जैसे गाने ही पसंद करते हैं. लेकिन ऐसे गाने लंबे नहीं चलते. 'चार क़दम' जैसे गानों ने बता दिया कि अब भी लोग अच्छे रोमांटिक गाने पसंद करते हैं."

इमेज स्रोत, SHAAN
शान अब अपने पिछले समय को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं.
वो कहते हैं, "मैं ख़ुश हूँ कि मैंने 'पीके' का यह गाना गाया और उम्मीद करता हूं कि आगे भी ऐसा गाना मुझे मिले. मैं उम्मीद छोड़ चुका था कि ऐसा गाना मुझे मिलेगा लेकिन अब मैं बहुत पॉज़िटिव हूं."
नई पारी
शान जल्द ही टीवी शो सारेगामा 'लिटिल चैंप्स' के नए संस्करण में दिखेंगे.

इमेज स्रोत, SHAAN
वह नन्हें गायकों के बारे में कहते हैं, "आजकल बच्चे बड़े प्रतिभाशाली और सीखे हुए हैं. 'लिटिल चैंप्स' का पहला सीज़न करते हुए मेरा अनुभव ज़्यादा अच्छा नहीं था. शो के दौरान बच्चों पर बड़ा दबाव होता था लेकिन अब हालात बदले हैं."
इसके अलावा बतौर संगीतकार भी शान अपनी पारी शुरू कर चुके हैं.
वह तिग्मांशु धूलिया की फ़िल्म 'यारा' में संगीत दे रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












