फालतू गाने मैं नहीं गाता: सोनू निगम

सोनू निगम
इमेज कैप्शन, सोनू निगम फिल्म 'लव यू सोनियो' के लिए गाने गा रहे हैं
    • Author, रेखा ख़ान
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

कुछ साल पहले तक सोनू निगम हर दूसरे संगीतकार की पसंद हुआ करते थे. लेकिन आजकल सोनू बहुत कम गाने गा रहे हैं. इसकी क्या वजह है?

<link type="page"><caption> (मैंने ठुकराए गाने: सोनू निगम)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/08/120817_sonu_nigam_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>

बीबीसी ने जब सोनू से ये पूछा तो वो बोले, "देखिए, फालतू गाने मैं गाता नहीं. और जो दूसरे गुणी संगीतकार हैं वो उन्हीं गायकों से गाने गवाते हैं जो उनके कॉन्सर्ट्स में गाने के लिए तैयार हो जाते हैं."

<link type="page"><caption> सोनू</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2010/11/101112_sonu_nigam_ar.shtml" platform="highweb"/></link> आगे कहते हैं, "मैं संगीतकारों के पास नहीं जाता. उन्हें मेरा पास आना होगा."

शुक्रगुज़ार

सोनू निगम आने वाली फिल्म 'लव यू सोनियो' के लिए गाने गा रहे हैं. इसी के म्यूज़िक लॉन्च पर उन्होंने हमसे ख़ास बात की.

<link type="page"><caption> (लता मंगेशकर की 'सरहदें')</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/04/110414_lata_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>

वो ऐसा नहीं मानते कि उनके पास काम की कमी है. वो कहते हैं, "चाहे अग्निपथ का 'अभी मुझमें कहीं बाकी है' या चश्मेबद्दूर का 'हर एक फ्रेंड कमीना होता है'. गाने अब भी मेरे हिट हो रहे हैं. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि गायकी करियर शुरू होने के 22 साल बाद भी मुझे काम मिल रहा है."

'तकनीक का कमाल'

क्या आजकल के गायकों और संगीतकारों में जोश और जुनून की कमी है? ये पूछने पर सोनू बोले, "मैं ऐसा नहीं मानता. लेकिन हां, इस दौर में तकनीक का काफी अहम रोल हो गया है. मौजूदा तकनीक की मदद से एक साधारण गायक भी अच्छा गा सकता है. लेकिन, अब भी संगीत की वजह से फिल्में बिकती हैं."

<link type="page"><caption> (सोनू की शिकायत)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2010/06/100628_sonu_nigam_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>

सोनू निगम अब संगीतकार भी बन गए हैं. वो 'जल' और 'सिंह साहब द ग्रेट' जैसी फिल्मों के लिए संगीत दे रहे हैं.

हिमेश रेशमिया, ए आर रहमान, अमित त्रिवेदी जैसे संगीतकार खुद भी गाने गाते हैं, लेकिन सोनू मानते हैं कि किसी संगीतकार को खुद ही अपने लिए गाने की आकांक्षा नहीं होनी चाहिए.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)