लता दीदी की 'सरहदें' !

लता मंगेशकर और रेखा

इमेज स्रोत, pr

इमेज कैप्शन, लता मंगेशकर और रेखा

महान गायिका लता मंगेशकर और प्रख्यात पाकिस्तानी ग़ज़ल गायक मेहंदी हसन की जुगलबंदी अगर संगीत प्रेमियों को सुनने मिल जाए तो बात ही क्या ?

ऐसा ही हो रहा है एलबम 'सरहदें' के ज़रिए. जिसमें इन दोनों महान गायकों ने युगल गीत गाया है.

साथ ही इसमें ऊषा मंगेशकर, सुरेश वाडेकर, सोनू निगम, हरिहरन और रेखा भारद्वाज ने भी गाने गाए हैं. एलबम के गीत जावेद अख़्तर ने लिखे हैं.

रेखा
इमेज कैप्शन, नन्हे गायकों का लोगों से परिचय करातीं रेखा.

मुंबई में इस एलबम की रिलीज़ के मौके पर पहुंची लता मंगेशकर ने कहा, "तीन साल से ये एलबम तैयार पड़ा था. लेकिन किसी ना किसी वजह से इसकी रिलीज़ टलती गई. आज जब ये रिलीज़ हो रहा है तो मैं बहुत ख़ुश हूं."

लता दीदी ने एलबम में सभी गायकों की तारीफ़ की और फिर चुटकी लेने के अंदाज़ में कहा कि मैंने भी अच्छा गाया है.

एलबम को रिलीज़ किया प्रख्यात अभिनेत्री रेखा ने, जिनका लता दीदी ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "मैं रेखा जी की बहुत आभारी हूं. वो मेरे एक फ़ोन कॉल पर अपना सारा काम छोड़ कर यहां आ पहुंची. मैंने उन्हें ये एलबम भेजा था और आश्चर्य की बात ये है कि उन्हें इसके सारे गीत याद हो गए."

इस एलबम की ख़ास बात ये है कि इसमें मंगेशकर परिवार की एक छोटी सी बच्ची सांजलि और सोनू निगम के बेटे ने भी अपनी गायकी का हुनर दिखाया है.

इस बारे में लता मंगेशकर ने कहा, "हमने बच्चों से इसलिए गाना गवाया क्योंकि हम ये संदेश देना चाहते थे कि संगीत की कोई सीमा नहीं होती. बड़े गाकर चले भी जाए तो भी संगीत तो चलता रहता है."