सोहेल ख़ान और सुशील कुमार के बीच दो-दो हाथ?

सलमान ख़ान के छोटे भाई सोहेल ख़ान मशहूर गामा पहलवान पर बन रही फ़िल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.
पहलवान बनने के लिए सोहेल को ट्रेनिंग देंगे ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार.
गामा पहलवान पर बनने वाली इस फ़िल्म को सलमान ख़ान बना रहे हैं.
पांच हज़ार से भी ज़्यादा कुश्तियों को जीतने वाले गामा पहलवान जैसा डील डौल पाने के लिए सोहेल ने तैयारियां शुरु कर दी हैं.
नवम्बर से इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी जिसमें गामा पहलवान के निजी जीवन से संबंधित भी बातें होंगी.
ऐसी दीवानगी देखी है कभी?

इमेज स्रोत, Tips
शाहिद कपूर की एक महिला प्रशंसक उनसे मिलने के लिए अपना घर छोड़कर मुंबई आ गई.
कोलकाता की रहने वाली इस 20 वर्षीय एक युवती ने अपनी पहली मुंबई यात्रा पर शाहिद के घर का पता लगाया और वहां चली गई.
इस घर में अब शाहिद नहीं बल्कि उनके छोटे भाई ईशान रहते हैं.
ईशान ने इस लड़की को बताया कि शाहिद अब यहां नहीं रहते और वो वापस चली जाए.
पर इस लड़की पर मानो शाहिद से मिलने की धुन सवार थी और वो एक बार फिर मुंबई आई. अपनी दूसरी यात्रा पर उसने शाहिद के मैनेजर को फ़ोन किया और शाहिद से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की.
आखिरकार जब शाहिद को अपनी इस दीवानी का पता चला तो वो उससे मिले और उसे घर जाने की सलाह दी.
प्रियंका के पिता के नाम पर रोड

इमेज स्रोत, Krrish 3
प्रियंका चोपड़ा के पिता स्वर्गीय डॉक्टर अशोक चोपड़ा के नाम पर मुंबई के यारी रोड इलाके में एक रोड को नाम दिया जाएगा.
डॉ. अशोक चोपड़ा 27 सालों तक भारतीय सेना में डॉक्टर थे. 10 जून को उनकी पहली पुण्यतिथि है.
प्रियंका फ़िलहाल बार्सिलोना में ज़ोया अख्तर की फ़िल्म ‘दिल धड़कने दो’ पर काम कर रही हैं और वो अपनी शूटिंग छोड़ कर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई आ चुकी हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












