सोनाक्षी सिन्हा से ज़रीन ख़ान को शिकायत

इमेज स्रोत, AFP
सलमान ख़ान के साथ अपनी पहली फ़िल्म 'वीर' करने वाली ज़रीन ख़ान को बॉलीवुड में कोई ख़ास पहचान नहीं मिल पाई है.
ख़बर है कि ज़रीन का कहना है कि बॉलीवुड में चलने के लिए आपके पास इंडस्ट्री से जुड़ा बैकग्राउंड होना ज़रूरी है.
ज़रीन की पहली फ़िल्म 'वीर' फ़्लॉप हुई थी, जिसके बाद से उन्हें किसी बड़े रोल में नहीं देखा गया.
अख़बारों में छपी ख़बरों के मुताबिक़ सोनाक्षी सिन्हा को निशाना बनाते हुए ज़रीन ने कहा है कि ‘आपका फ़िगर या आप कैसे दिखते हों इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता. सोनाक्षी और मुझमें ज़्यादा फ़र्क़ नहीं है, बस यही कि उनका ताल्लुक़ इंडस्ट्री से है."
ज़रीन और सोनाक्षी – दोनों ने ही सलमान के साथ फ़िल्मी सफ़र शुरू किया – फ़र्क़ बस इतना है कि एक का चल पड़ा और एक अब भी कोशिश कर रही हैं.
सुष्मिता के घर की छत गिरी

इमेज स्रोत, AFP
मॉरिशस में छुट्टी मनाने के बाद अभिनेत्री सुष्मिता सेन जब वापस मुंबई पहुचीं तो एक हादसे से बाल-बाल बचीं.
मंगलवार की शाम सुष्मिता जब एक सिनेमा हॉल में फ़िल्म देख रहीं थीं तो उनके जुहू स्थित उनके घर की छत का एक टुकड़ा नीचे आ गिरा.
घर पर सुष्मिता के नौकरों को जब ये आवाज़ सुनाई दी तो वो उस कमरे में पहुचे. छत की छत का टुकड़ा गिरने से किसी को भी चोट नहीं आई.
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता ने अपने फ्लैट में हुए इस हादसे की रिपोर्ट बिल्डिंग के सचिव को दी है.
बच्चन को पछाड़ा सैफ अली ख़ान ने

इमेज स्रोत, AFP
पुरुषों की एक मशहूर पत्रिका ने बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश मर्दों की सूची जारी की है.
50 पुरुषों वाली इस सूची में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अच्छे दिखने और तैयार होने वाले पुरुषों के नाम हैं.
इस सूची में अव्वल स्थान मिला है सैफ अली ख़ान को जिन्होंने अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ दिया है.
अमिताभ बच्चन इस सूची में नंबर 3 पर रहे.
इस सूची में बॉलीवुड के नए नवेले चेहरों का भी ज़िक्र था जैसे वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा – जो लिस्ट में काफ़ी नीचे दिखे.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉइड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पेज से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












