भारत-पाकिस्तान करें भड़काऊ फ़िल्मों से तौबा!

इमेज स्रोत, AFP
बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के फ़िल्मकारों से अपील की है कि वो ऐसी फ़िल्में ना बनाए जिनसे दोनों देश के लोगों की भावनाएं आहत होती हों.
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री STYनवाज़ शरीफ़ की भारत यात्रा में अधूरी रह गई वो ख़्वाहिश नवाज़ शरीफ़ की भारत यात्रा में अधूरी रह गई वो ख़्वाहिश पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की रह गई अधूरी ख़्वाहिश और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी नज़र आएंगी असिन की मां के अवतार में. ख़बरें पढ़िए मुंबई डायरी में. 2014-05-28T12:03:55+05:302014-05-28T12:44:21+05:302014-05-28T12:44:21+05:302014-05-28T12:59:07+05:30PUBLISHEDhitopcat2 से एक मुलाक़ात के दौरान धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और हेमा मालिनी जैसे कलाकारों ने कहा कि देशभक्ति से परिपूर्ण फ़िल्में बनाने की आड़ में ऐसी फ़िल्में नहीं बननी चाहिए जो किसी देश को कमज़ोर या आपत्तिजनक रूप में दर्शकों के सामने पेश करें.
STYलाइट्स...कैमरा...और तिब्बत!लाइट्स...कैमरा...और तिब्बत!भारत में रह रहे तिब्बत के कुछ युवाओं ने 'अपनी संस्कृति को लोगों तक पहुंचाने और उसके अंश बचाने' की ग़र्ज़ से फ़िल्म निर्माण का काम शुरू किया है. धर्मशाला में सालाना फ़िल्म समारोह का आयोजन भी होता है. एक ख़ास रिपोर्ट तिब्बती फ़िल्मों पर.2014-05-21T14:58:06+05:302014-05-25T11:52:59+05:302014-05-25T11:52:59+05:302014-07-02T18:04:08+05:30PUBLISHEDhitopcat2
इसके अलावा इन कलाकारों ने ये भी कहा कि दोनों ही देशों में शूटिंग के लिए माकूल माहौल होना ज़रूरी है ताकि भारत के कलाकार, पाकिस्तान और वहां के कलाकार भारत आसानी से आकर शूटिंग कर सकें.
ग़ौरतलब है कि STYबिहार में मुझसे बड़ा स्टार सिर्फ़ एक: शत्रुघ्न सिन्हाबिहार में मुझसे बड़ा स्टार सिर्फ़ एक: शत्रुघ्न सिन्हाशत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि बिहार में वो स्टार हैं लेकिन राज्य में उनसे भी बड़ा स्टार कोई है. जानिए किसके बारे में बात कर रहे हैं शत्रुघ्न सिन्हा.2014-04-11T17:37:43+05:302014-04-11T17:54:45+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल ज़िया-उल-हक़ से काफी अच्छे संबंध थे और ज़िया-उल-हक़ की बेटी ज़ेन ज़िया, शत्रुघ्न को अपना भाई मानती हैं.
सलमान-कटरीना आएंगे साथ-साथ ?

कभी एक दूसरे के बेहद नज़दीकी रहे STYमैं बुरा बॉयफ़्रेंड हूं: सलमान ख़ानमैं बुरा बॉयफ़्रेंड हूं: सलमान ख़ानसलमान ख़ान क्यों मानते हैं अपने आपको बुरा बॉयफ़्रेंड? 'क्वीन' ने पछाड़ा माधुरी की 'गुलाब गैंग' को और बिग बी के बाद अब यो यो हनी सिंह किसके साथ करने वाले हैं जुगलबंदी. ख़बरें पढ़िए मुंबई डायरी में. 2014-03-11T10:47:38+05:302014-03-11T11:43:47+05:30PUBLISHEDhitopcat2 और कटरीना कैफ़ अब एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. दोनों ने साथ में आख़िरी फ़िल्म 'एक था टाइगर' की थी जो दो साल पहले रिलीज़ हुई थी.
लेकिन निर्देशक साजिद नाडियाडवाला अपनी आगामी फ़िल्म 'किक' के प्रमोशन के लिए सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ को साथ लाने की कोशिश में हैं.
'किक' में सलमान और जैकलीन फ़र्नांडिस की मुख्य भूमिका है लेकिन साजिद इसके लिए एक प्रमोशनल वीडियो बनाना चाहते हैं जिसमें वो कटरीना को लेना चाहते हैं.
साजिद के मुताबिक़, "सलमान और कटरीना साथ में बड़े प्यारे लगते हैं और इससे फ़िल्म के प्रचार में बड़ी मदद मिलेगी."
कटरीना कैफ़ कथित तौर पर इन दिनों STYकैटरीना के चलते रणबीर को नए घर की तलाश!कैटरीना के चलते रणबीर को नए घर की तलाश!बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों नया घर तलाश रहे हैं, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम ने कौन सी टीमें खरीदीं और किस फ़िल्म में अब दिखेंगी लीज़ा हेडेन? पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.2014-04-14T12:21:39+05:302014-04-14T13:48:48+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के बेहद नज़दीक हैं.
शाहिद और ऋचा की 'दोस्ती'

शाहिद कपूर जब से बॉलीवुड में आए हैं तब से हिट फ़िल्मों की वजह से कम और अपने कथित अफ़ेयर्स के बारे में ज़्यादा चर्चा में रहते हैं.
कुछ दिनों पहले तक उनकी STYशाहिद के सवाल पर आता है गुस्सा: सोनाक्षीशाहिद के सवाल पर आता है गुस्सा: सोनाक्षीमीडिया में अपने और शाहिद कपूर के बीच कथित नज़दीकियों को लेकर आ रही ख़बरों पर आख़िर फूटा सोनाक्षी सिन्हा का ग़ुस्सा और दी तीखी प्रतिक्रिया.2014-04-08T15:08:01+05:302014-04-10T06:43:11+05:30PUBLISHEDhitopcat2 से गहरी दोस्ती थी और दोनों को कई बार साथ में देखा गया. उसके बाद कुछ समय तक वो जैक़्लीन फ़र्नांडिस के नज़दीक रहे.
अब शाहिद कपूर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के साथ अपना ख़ासा वक़्त गुज़ार रहे हैं. दोनों के घर आमने-सामने वाली बिल्डिंग में हैं. दोनों अक्सर मिलते जुलते हैं और जिम भी साथ जाते हैं.
इससे पहले शाहिद का नाम करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और विद्या बालन जैसी अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












