नवाज़ शरीफ़ की भारत यात्रा में अधूरी रह गई वो ख़्वाहिश

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में तशरीफ़ लाए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की एक ख़्वाहिश अधूरी रह गई.
दरअसल नवाज़ शरीफ़ अपनी इस भारत यात्रा के दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन और गायिका STYराजनीति से दूर ही अच्छी: लता मंगेशकरराजनीति से दूर ही अच्छी: लता मंगेशकरलता मंगेशकर ने दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा करते हुए ज़ाहिर की राजनीति, गुलज़ार और कपिल सहरमा के बारे में अपनी राय. पढ़िए इस ख़ास रिपोर्ट में .2014-04-15T17:04:54+05:302014-04-16T20:03:35+05:30PUBLISHEDhitopcat2 से भी मिलना चाह रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
नवाज़ शरीफ़ ने ख़ुद ये बात अभिनेत्री STYफ़िल्मी दुनिया में कैसे जुटता है चंदा?फ़िल्मी दुनिया में कैसे जुटता है चंदा?लगता है अब ‘नमस्ते’ कहने के दिन लद गए. हर बड़ी पार्टी पर अब सिर्फ 'चूमने' की आवाज़ आती है. ये कहानी है बीबीसी संवाददाता वैभव दीवान के अनुभव की जिसे उन्होंने हाल ही में शबाना आज़मी द्वारा आयो़जित एक कार्यक्रम में महसूस किया.2014-04-04T17:38:48+05:302014-04-06T16:56:33+05:30PUBLISHEDhitopcat2 को बताई.
दिल्ली में एक प्राइवेट पार्टी में शबाना और नवाज़ शरीफ़ की मुलाक़ात हुई जहां दोनों के बीच कला, संस्कृति और फ़िल्मों को लेकर काफी बातें हुईं.
इसी बातचीत के दौरान नवाज़ ने शबाना को बताया कि वो शबाना के पिता कैफ़ी आज़मी और पति जावेद अख़्तर के प्रशंसक हैं. साथ ही उन्होंने लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन से मिलने की इच्छा भी जताई.
PGLअमिताभ, अक्षय और रणबीर की कैटवॉकअमिताभ, अक्षय और रणबीर की कैटवॉकशबाना आज़मी और जावेद अख़्तर बने मेज़बान और अमिताभ बच्चन सहित बॉलीवुड के नामचीन कलाकार बने उनके मेहमान और रैंप पर दिखाए अपने जलवे. देखिए तस्वीरें.2014-04-02T17:25:03+05:302014-04-03T09:23:58+05:30PUBLISHEDhitopcat2 और लता दोनों की ही नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित थे लेकिन किन्हीं कारणोंवश वो इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाए.
अगर दोनों आते तो नवाज़ शरीफ़ की उनसे मिलने की तमन्ना भी पूरी हो जाती.
असिन की मां स्मृति

नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मानव संसाधन विकास मंत्री बनीं स्मृति ईरानी जल्द ही अभिनेत्री असिन की मां के किरदार में नज़र आएंगीं.
निर्देशक उमेश शुक्ला की फ़िल्म 'ऑल इज़ वेल' में स्मृति, असिन की मां का रोल निभा रही हैं.
फ़िल्म की शूटिंग के दौरान असिन और स्मृति के बीच गहरी दोस्ती हो गई. दोनों साथ में काफी वक़्त बिताती थीं और लंच भी साथ में करती थीं.
हाल ही में लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद असिन के लिए, स्मृति ने लड्डुओं का एक डब्बा भी भिजवाया.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












