ये हैं बॉलीवुड के लेट-लतीफ़

सुष्मिता सेन

इमेज स्रोत, AFP

बॉलीवुड के सितारे अपनी लेट-लतीफ़ी के लिए बदनाम रहते हैं. सलमान ख़ान, शाहरुख़ ख़ान और गोविंदा जैसे सितारों के लेट आने की ख़बरें अक्सर मीडिया की सुर्खियां बनती रहती हैं और अब इस फ़ेहरिस्त में नया नाम जुड़ गया है और वो हैं सुष्मिता सेन.

उन्हें हाल ही में अपनी लेट लतीफ़ी का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा. दरअसल मुंबई में एक किताब विमोचन के मौक़े पर सुष्मिता को आमंत्रित किया गया. पत्रकारों को शाम 5.30 बजे इस इवेंट के लिए बुलाया गया. लेकिन जब शाम सात बजे तक इंतज़ार करने के बाद भी सुष्मिता नहीं आईं तो मीडिया के सब्र का बांध टूट गया और सबने मिलकर इस समारोह के बहिष्कार का फ़ैसला किया.

जब <link type="page"><caption> सुष्मिता</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2010/04/100408_sushmitasen_ar.shtml" platform="highweb"/></link> तक़रीबन दो घंटे बाद समारोह में तशरीफ़ लाईं तो पत्रकार जा चुके थे और सुष्मिता से सवाल-जवाब करने के लिए वहां कोई नहीं था. सुष्मिता ने भरे मन से बुक लॉन्च किया और वहां से चलती बनीं.

बॉलीवुड के लेट-लतीफ़

शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

ये पहला मौक़ा नहीं है जब किसी कलाकार की लेट लतीफ़ी की वजह से मीडिया ने उसका बहिष्कार किया हो. इसका शिकार सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान भी हो चुके हैं. अपनी बेहद महत्वाकांक्षी फ़िल्म 'रा.वन' के एक प्रमोशनल इवेंट में जब तक़रीबन तीन घंटे देर से पहुंचे तो मीडिया ने उनका बॉयकॉट किया था.

पूरे इवेंट के दौरान पत्रकारों ने शाहरुख़ ख़ान से एक सवाल भी नहीं पूछा था. तब शाहरुख़ ख़ान ने मीडिया ये माफ़ी मांगी थी और कहा था कि आइंदा वो पूरी कोशिश करेंगे कि लेट ना हों.

सलमान भी कम नहीं

सलमान ख़ान, डेज़ी शाह

इमेज स्रोत, AFP

लेट होने के मामले में सलमान ख़ान भी पीछे नहीं हैं. एक दफ़ा जब वो अपनी एक फ़िल्म के प्रमोशन पर काफ़ी देर से पहुंचे तो पत्रकारों ने उनके इस रवैये की उनसे शिक़ायत की.

तब सलमान ने माफ़ी मांगने के बजाय पलट कर कह दिया, "मैं लेट हुआ तो आपसे इंतज़ार करने के लिए किसने कहा था. आप चले जाते. किसी ने आपके साथ ज़बरदस्ती तो की नहीं थी."

बॉलीवुड के लेट लतीफ़ों की बात की जाए तो गोविंदा का ज़िक्र किए बिना ये लिस्ट अधूरी रहेगी. गोविंदा ने तो मीडिया के अलावा अपनी फ़िल्म के निर्माताओं को भी काफ़ी इंतज़ार कराया.

गोविंदा

इमेज स्रोत, WIFW

90 के दशक में जब <link type="page"><caption> गोविंदा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/11/111104_govinda_dk.shtml" platform="highweb"/></link> का सितारा बुलंदी पर था तब गोविंदा फ़िल्मों के सेट पर और इंटरव्यू के लिए लेट आने को लेकर काफ़ी बदनाम थे.

कहा तो ये भी जाता है कि फ़िल्म 'हम' की शूटिंग के दौरान सेट पर कई बार अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार को भी गोविंदा ने ख़ासा इंतज़ार कराया जिससे कथित तौर पर अमिताभ नाराज़ भी हो गए थे.

यही हाल 1998 में अमिताभ के ही साथ की गई फ़िल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का रहा. एक दफ़ा जब बीबीसी को गोविंदा से इंटरव्यू करना था तो हमें उनसे मिलने का जो तय समय दिया गया उस समय तक गोविंदा अपने होटल में सो ही रहे थे.

बाद में दो घंटे के इंतज़ार के बाद गोविंदा के दीदार हुए और तब जाकर हम इंटरव्यू कर सके.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>