इसलिए मधुबाला से दूर हो गए थे दिलीप कुमार?

इमेज स्रोत, Madhur Bhushan
दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच ऐसा क्या हुआ था कि वो दोनों अलग हो गए? सालों से इस बात पर मीडिया और पत्रकार अपने-अपने अनुमान लगाते रहे हैं, लेकिन अब ख़ुद दिलीप कुमार मधुबाला से संबंधों और उसके बाद दोनों के बीच हुई तकरार से पर्दा उठाएंगे.
दरअसल नौ जून को दिलीप कुमार की बायोग्राफ़ी (जीवनी) लॉन्च होने वाली है.
इसे मशहूर लेखक उदय तारा नायर ने दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो से विचार-विमर्श के बाद लिखा है.
STY'विलेन होकर भी दिलीप कुमार के भक्त लग रहे हो''विलेन होकर भी दिलीप कुमार के भक्त लग रहे हो'बीबीसी से ख़ास मुलाक़ात में अनुपम खेर ने वो दिलचस्प वाकया साझा किया जब वो पहली बार अभिनेता दिलीप कुमार से मिले थे. वह क़बूल करते हैं कि कई फ़िल्मों में उन्होंने भद्दी एक्टिंग की.2014-03-24T16:23:24+05:302014-03-26T12:02:11+05:30PUBLISHEDhitopcat2
इस किताब में दिलीप कुमार के संघर्ष के दिनों से लेकर उनके सुपरस्टार बनने तक के सफ़र का विवरण है.
सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसमें दिलीप कुमार और मधुबाला के प्रेम संबंधों के अलावा दोनों के अलगाव का भी ज़िक्र है.

किताब में दिलीप कुमार ने बताया है कि कैसे वो और मधुबाला एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे, लेकिन मधुबाला के पिता की वजह से दोनों दूर हो गए.
PGL30304625'मल्लिका-ए-हुस्न' मधुबाला'मल्लिका-ए-हुस्न' मधुबालाआज हिंदी फ़िल्मों की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला की 48वीं बरसी है. इस मौक़े पर हम बीबीसी के पाठकों के लिए लाए हैं मधुबाला की कुछ चुनिंदा तस्वीरें.2014-02-21T18:02:58+05:302017-02-23T15:56:48+05:302017-02-23T15:56:47+05:30PUBLISHEDhitopcat2
दरअसल मधुबाला के पिता चाहते थे कि दिलीप और मधुबाला सिर्फ़ उनके प्रोडक्शन हाउस के लिए फ़िल्में करें और दिलीप कुमार एक कलाकार होने के नाते इस बात को ग़लत मानते थे.
STYदिलीप कुमार फिर दिखेंगे सिनेमा घरों के पर्दे परदिलीप कुमार फिर दिखेंगे सिनेमा घरों के पर्दे परदिलीप कुमार के चाहने वाले उनसे पर्दे पर फिर से रू-बरू हो सकेंगे. उनकी फिल्म 'आग का दरिया' रिलीज़ होने वाली है जिसमें अमृता सिंह का आईटम सॉंग भी है. पढ़े बीबीसी विशेष. 2013-12-24T14:59:49+05:302013-12-25T07:38:37+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के मुताबिक़, वो मधुबाला के पिता के हाथों का खिलौना नहीं बनना चाहते थे.
मधुबाला ने इस मुद्दे पर दिलीप कुमार को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने और इस तरह से दोनों एक दूसरे से दूर होते चले गए.
इस किताब की लॉचिंग के लिए आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान जैसे बड़े सितारे भी मौजूद होंगे और इसे लॉन्च करेंगे अमिताभ बच्चन.

करिश्मा का हुआ तलाक
कई सालों से अपने पति उद्योगपति संजय कपूर से अलग रह रहीं करिश्मा कपूर का आख़िर उनसे तलाक हो ही गया.
मुंबई के बांद्रा कोर्ट में दोनों की आपसी सहमति के बाद कोर्ट ने इनके तलाक को मंज़ूरी दे दी.
इस मौक़े पर करिश्मा की बहन STYसैफ़ के अंतरंग दृश्यों पर बीवी करीना की रायसैफ़ के अंतरंग दृश्यों पर बीवी करीना की रायफ़िल्मों में दूसरी हीरोइनों के साथ सैफ़ अली ख़ान के अंतरंग दृश्यों पर क्या सोचती हैं करीना कपूर और किस हीरोइन के साथ उन्हें सैफ़ सबसे ज़्यादा जंचते हैं. जानिए.2013-11-06T15:52:19+05:302013-11-07T11:02:48+05:30PUBLISHEDhitopcat2 भी मौजूद रहे.
करिश्मा और संजय दोनों ही अपने बच्चों की कस्टडी रखना चाहते थे, लेकिन कोर्ट ने करिश्मा को बच्चों की कस्टडी दे दी है.
संजय को बच्चों से मिलने का अधिकार होगा.
फ़िलहाल इस बात की ख़बर नहीं मिल पाई है कि तलाक के एवज़ में करिश्मा को कितना मुआवज़ा मिलेगा.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












