परिणीति को शाहरुख़़-सलमान में दिलचस्पी नहीं

इमेज स्रोत, hoture images
हाल ही में अभिनेत्री STYपरिणीति के पास अमिताभ के साथ काम का वक्त नहीं!परिणीति के पास अमिताभ के साथ काम का वक्त नहीं!परिणीति चोपड़ा को तीन फ़िल्मों से ही इतनी पहचान मिल गई है कि अब वह बेहद व्यस्त हैं. उनके पास अमिताभ बच्चन के साथ फ़िल्म करने का वक्त नहीं है.पढ़िए विस्तार से.2014-01-30T18:12:10+05:302014-01-31T06:38:50+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री के तीनों टॉप ख़ानों, आमिर, सलमान और शाहरुख़ के साथ काम करने का कोई चाव नहीं और उन्होंने तो सलमान और शाहरुख़ के साथ काम करने के प्रस्ताव को ठुकराया भी है.
परिणीति ने कहा कि इन तीनों कलाकारों की ही फ़िल्मों में हीरोइन के लिए कुछ होता ही नहीं इसलिए वो इनकी फ़िल्मों में काम नहीं करना चाहतीं.
STYप्रियंका से प्रेरणा लेकर नहीं बनी एक्ट्रेस: परिणीति चोपड़ाप्रियंका से प्रेरणा लेकर नहीं बनी एक्ट्रेस: परिणीति चोपड़ाप्रियंका चोपड़ा को अपनी प्रेरणा मानने से बहन परिणीति का इनकार, कैसे मनेगा सलमान का 48वां जन्मदिन और छुट्टी के मूड में पूरा बॉलीवुड. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में. 2013-12-27T11:44:24+05:302013-12-27T12:22:54+05:30PUBLISHEDhitopcat2
परिणीति ने कहा कि इसी वजह से वो युवा कलाकारों के साथ काम करना ज़्यादा पसंद करती हैं क्योंकि उन फ़िल्मों में हीरो और हीरोइन दोनों को बराबर के मौक़े मिलते हैं.
'शमिताभ' में अमिताभ

इमेज स्रोत, AFP
STYनवाज़ शरीफ़ की भारत यात्रा में अधूरी रह गई वो ख़्वाहिश नवाज़ शरीफ़ की भारत यात्रा में अधूरी रह गई वो ख़्वाहिश पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की रह गई अधूरी ख़्वाहिश और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी नज़र आएंगी असिन की मां के अवतार में. ख़बरें पढ़िए मुंबई डायरी में. 2014-05-28T12:03:55+05:302014-05-28T12:44:21+05:302014-05-28T12:44:21+05:302014-05-28T12:59:07+05:30PUBLISHEDhitopcat2 को लेकर 'चीनी कम' और 'पा' जैसी कामयाब फ़िल्में बना चुके आर बाल्कि ने अपनी अगली फ़िल्म के नाम की घोषणा कर दी है. इस फ़िल्म का नाम है 'शमिताभ'.
अमिताभ बच्चन के अलावा धनुष भी इस बेहद दिलचस्प नाम वाली फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
फ़िल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है लेकिन इसका नाम अब तक नहीं घोषित किया गया था.
फ़िल्म को गोवा और ऊटी में फ़िल्माया जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












