सलमान ने बदला आलिया का नाम

अक्षय कुमार की फ़िल्म 'फ़गली' से बॉलीवुड में प्रवेश कर रहीं किरारा आडवाणी को ये नाम और किसी ने नहीं बल्कि सलमान ख़ान ने दिया.
दरअसल किरारा का असल नाम आलिया आडवाणी है. उनकी मां, सलमान ख़ान की अच्छी दोस्त हैं.
जब सलमान को पता चला कि PGLबॉलीवुड की 'फ़गली'बॉलीवुड की 'फ़गली'मिलिए बॉलीवुड की 'फ़गली' से, कहां पर दिखाया आलिया भट्ट ने अपना दम, और हुमा क़ुरैशी कहां नज़र आईं. देखिए तस्वीरें. 2014-05-28T16:40:53+05:302014-05-29T14:04:40+05:302014-05-29T14:04:40+05:302014-05-30T12:42:27+05:30PUBLISHEDhitopcat2 इंडस्ट्री का हिस्सा बनने जा रही हैं तो उन्हें लगा कि उनके नाम से लोगों को ग़लतफ़हमी हो सकती है क्योंकि बॉलीवुड में पहले से ही एक और आलिया (आलिया भट्ट) हैं.
किरारा ने ख़ुद इस बात की पुष्टि की कि उन्हें ये नाम सलमान ख़ान ने दिया.
किरारा ने कहा, "अब मैं किरारा नाम का ही इस्तेमाल करूंगी. मुझे ये नाम बड़ा पसंद आया. मैं सलमान सर के इस सुझाव से बहुत ख़ुश हूं."
किरारा ने ये भी बताया कि उन्होंने आलिया भट्ट से भी इस घटना का ज़िक्र किया और वो भी ये बात सुनकर ख़ुश हुईं.
सोनाक्षी की बर्थडे पार्टी

दो जून को अभिनेत्री STYसोनाक्षी के साथ काम करने से नर्वस रजनीकांतसोनाक्षी के साथ काम करने से नर्वस रजनीकांतरजनीकांत के बेहद क़रीबी दोस्त हैं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा. शत्रुघ्न की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के साथ वो फ़िल्म 'लिंगा' में काम कर रहे हैं. जब सेट पर रजनीकांत की मुलाक़ात सोनाक्षी से हुई तो दोनों में क्या बातें हुईं ?2014-06-02T17:53:13+05:302014-06-03T10:28:20+05:302014-06-03T10:28:20+05:302014-06-03T10:28:20+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के जन्मदिन पर उनके क़रीबी दोस्त और बॉलीवुड सितारे उन्हें बधाई देने पहुंचे. पार्टी में अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और एकता कपूर जैसी कई हस्तियां पहुंचीं.
पार्टी में पहुंचे लोगों के मुताबिक़ सोनाक्षी के दोस्त शाहिद कपूर पार्टी में काफ़ी देर से आए. और उसके बाद सोनाक्षी और शाहिद कथित तौर पर एक लॉन्ग ड्राइव के लिए निकल गए.
साहिर और अमृता प्रीतम की कहानी
कई साल तक रंगमंच से दूर रहने के बाद अभिनेता शेखर सुमन फिर से इसका रुख़ कर रहे हैं.
वो नाटक 'एक मुलाक़ात' में कवि और शायर साहिर लुधियानवी की भूमिका निभाएंगे. इसी नाटक में दीप्ति नवल मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम का किरदार निभा सकती हैं.
ग़ौरतलब है कि साहिर और अमृता कथित तौर पर एक-दूसरे के बेहद नज़दीक थे.
ये नाटक पहले लंदन में दिखाया जाएगा. उसके बाद भारत में इसका मंचन होगा.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












