बॉलीवुड की 'फ़गली'

मिलिए बॉलीवुड की 'फ़गली' से, कहां पर दिखाया आलिया भट्ट ने अपना दम, और हुमा क़ुरैशी कहां नज़र आईं. देखिए तस्वीरें.

'सिटीलाइट्स'
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'सिटीलाइट्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौक़े पर नज़र आईं अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी.
साजिद नाडियाडवाला, कुणाल खेमू, जेनेलिया डीसूज़ा और रितेश देशमुख
इमेज कैप्शन, 'सिटीलाइट्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर साजिद नाडियाडवाला, कुणाल खेमू, जेनेलिया डीसूज़ा और रितेश देशमुख.
आमिर ख़ान और किरण राव
इमेज कैप्शन, इसी मौक़े पर अभिनेता आमिर ख़ान और उनकी पत्नी किरण राव. आमिर अपनी फ़िल्म 'पीके' के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं.
राजकुमार राव और चित्रलेखा
इमेज कैप्शन, 'सिटीलाइट्स' की स्क्रीनिंग पर उसके मुख्य कलाकार राजकुमार राव और चित्रलेखा.
कंगना रानाउत
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'क्वीन' और 'रिवॉल्वर रानी' में अपने अभिनय के लिए तारीफ़ बटोर चुकीं कंगना रानाउत को कई कंपनियां ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए अप्रोच कर रही हैं. हाल ही में वो एक ज्वैलरी चेन की ब्रांड एंबेसडर बनीं.
आलिया भट्ट, वरुण धवन
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के फ़र्स्ट लुक लॉन्च पर फ़िल्म की अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अभिनेता वरुण धवन को कुछ इस तरह से उठा लिया. फ़िल्म के निर्माता करण जौहर हैं.
किरारा आडवाणी
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'फ़गली' के प्रमोशन पर अभिनेत्री किरारा आडवाणी. ये किरारा की पहली फ़िल्म है. 'फ़गली' के निर्माता अक्षय कुमार हैं.
टाइगर श्रॉफ़ और कृति शैनन
इमेज कैप्शन, अपनी फ़िल्म 'हीरोपंती' की रिलीज़ के बाद मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे टाइगर श्रॉफ़ और कृति शैनन.
सोनम कपूर
इमेज कैप्शन, करण जौहर के 40वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने पहुंचीं अभिनेत्री सोनम कपूर.
परिणीति चोपड़ा
इमेज कैप्शन, करण जौहर को शुभकामना देने पहुंची अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा.