आख़िर क्यों ख़ुश नहीं हैं शाहरुख़ ख़ान?

शाहरुख़ ख़ान, जूही चावला

इमेज स्रोत, KKR Official Page

शाहरुख़ ख़ान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का ख़िताब दूसरी बार जीता.

कोलकाता में सभी ने शाहरुख़ ख़ान को जश्न मनाते और नाचते-गाते देखा, लेकिन फिर भी एक बात से शाहरुख़ ख़ान ख़ुश नहीं हैं.

STYपरिणीति को शाहरुख़़-सलमान में दिलचस्पी नहींपरिणीति को शाहरुख़़-सलमान में दिलचस्पी नहींपरिणीति चोपड़ा की क्यों फ़िल्म इंडस्ट्री के तीनों टॉप ख़ानों में नहीं है ज़रा भी दिलचस्पी और क्या है अमिताभ की 'शमिताभ'. ख़बरें मुंबई डायरी में.2014-05-30T11:38:11+05:302014-05-30T13:13:34+05:302014-05-30T13:13:34+05:302014-05-30T13:13:34+05:30PUBLISHEDhitopcat2

दरअसल शाहरुख़ अब अपनी टीम के चर्चित एंथम 'कोरबो लोरबो जीतबो रे' से बोर हो गए हैं और अब वो इसे बदलना चाहते हैं.

मैच जीतने के बाद शाहरुख़ ने अपने दोस्त संगीत निर्देशक शेखर को ट्वीट भी किया कि अब ये गाना बदलने का वक़्त आ गया है.

STYटॉम क्रूज़, जॉनी डेप से ज़्यादा धनवान शाहरुख़टॉम क्रूज़, जॉनी डेप से ज़्यादा धनवान शाहरुख़बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान बने पूरी दुनिया के दूसरे सबसे ज़्यादा धनवान और किसे कान फ़िल्म समारोह में सलमा हाएक समझकर मीडिया ने बिठाया सर आंखों पर. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.2014-05-22T10:35:02+05:302014-05-22T13:43:23+05:302014-05-22T13:43:23+05:302014-05-22T13:43:23+05:30PUBLISHEDhitopcat2

'कोरबो लोरबो जीतबो रे' का संगीत विशाल-शेखर ने दिया था. शेखर ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "शाहरुख़ अब अपनी टीम के लिए नया गाना चाहते हैं जिसमें और ज़्यादा ऊर्जा हो और बंगाल की संस्कृति की और ज़्यादा झलक हो."

नकली इमरान ने उड़ाए असली इमरान के होश

इमरान ख़ान, करीना कपूर

इमेज स्रोत, Getty

कई दिनों से ट्विटर से दूर रहने वाले इमरान ख़ान के होश तब उड़ गए जब उन्हें पता लगा कि उनके नाम से कोई और शख़्स सक्रिय है और कई दिनों से उनके फ़ैंस और यहां तक की कई फ़िल्मकारों से इमरान बनकर चैट कर रहा है.

दरअसल इमरान ख़ान, 'इमरानख़ानस्पीक्स' के नाम से अपने फ़ॉलोअर्स से जुड़ते थे, लेकिन उनके ट्विटर से दूर होते ही इस शख़्स ने इसी नाम से ट्वीट करना शुरु कर दिया और इमरान के प्रशंसक उसे फ़ॉलो भी करने लगे.

यहां तक कि निर्माता प्रीतीश नंदी भी इस नकली इमरान ख़ान की चपेट में आ गए. उस व्यक्ति ने प्रीतीश से बात करने के बाद ये तक लिख दिया कि 'अब हमें मिलना चाहिए.'

दो दिन तक ट्विटर पर नकली इमरान ख़ान बनकर हंगामा मचाने वाले इस शख़्स की हरकतों का आख़िरकार इमरान को पता चला और उन्होंने फ़ौरन ट्विटर से संपर्क कर इस अकाउंट को बंद करवा दिया.

दो जासूस करें महसूस !

विद्या बालन, रणबीर कपूर

STYसबसे बड़ा ख़ान मेरे साथ है: विद्या बालनसबसे बड़ा ख़ान मेरे साथ है: विद्या बालन'शादी के साइड इफेक्टस' बताने वाली विद्या बालन से जानिए कि क्यों नहीं किया उन्होंने किसी भी 'ख़ान' के साथ काम और इन दिनों अभिनेत्रियों का करियर लंबा क्यों नहीं होता. 2014-02-28T17:40:59+05:302014-03-02T07:09:21+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की आने वाली फ़िल्म 'बॉबी जासूस' को अभिनेता रणबीर कपूर भी प्रमोट करेंगे.

वैसे तो रणबीर भी जासूसी पर आधारित एक फ़िल्म 'जग्गा जासूस' में काम कर रहे हैं, लेकिन ख़ुद को विद्या का प्रशंसक बताने वाले रणबीर विद्या की फ़िल्म को भी प्रमोट करेंगे.

यूट्यूब पर विद्या और रणबीर मिलकर इस फ़िल्म के प्रचार का बीड़ा उठाएंगे. फ़िल्म चार जुलाई को रिलीज़ हो रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>