"ये पीकर एक्टिंग सीख जाओगे": शाहरुख़

हाल ही में करण जौहर के घर उनके जन्मदिन की पार्टी पर बॉलीवुड के कई बड़े नाम पहुँचे.
मेहमानों की सूची में और ऋतिक रोशन का भी नाम था. शाहरुख़ भी अपने दोस्तों के साथ बातों में मशगूल थे कि तभी ऋतिक उनके पास पहुंच गए.
ऋतिक को शाहरुख़ के पास जाने की ज़रुरत तब पड़ी जब उन्हें लगा कि वो अपनी सिगरेट घर भूल आए हैं. शाहरुख़ एक कोने में करण के मेहमानों से गप्पे लगा रहे थे और तभी ऋतिक ने शाहरुख़ से सिगरेट मांगी.
शाहरुख़ ने ऋतिक को मज़ाक करते हुए कहा, "ये एक्टिंग वाली सिगरेट है, इसे पी के तुम एक्टिंग करना सीख जाओगे".
ऋतिक ने भी सिगरेट लेते हुए शाहरुख़ को उसी लहजे में जवाब दिया "अब जब आपने मुझे सिगरेट दे ही दी है तो अब आप भी मेरी तरह एक्टिंग कर पाओगे".
इतना कहकर और सिगरेट लेकर ऋतिक वहां से निकल लिए.
'साड़ी वाली लड़की' – सनी लियॉनी

इमेज स्रोत, Sunny Leone
सनी लियॉनी आजकल साड़ी पहनना सीख रहीं हैं क्योंकि रागिनी एम एम एस में बोल्ड अवतार में दिखने वाली सनी को एक पंजाबी गाने के म्यूज़िक वीडियो के लिए कास्ट किया गया है.
पंजाबी पॉप गायक गिरिक अमन के इस गाने का नाम है – 'साड़ी वाली लड़की'. इस वीडियो के लिए उन्होंने सनी लियॉनी को लेने का फ़ैसला किया है.
अब ग़ौर फ़रमाने वाली बात ये होगी कि गाने का वीडियो ज़्यादा मशहूर होता है या गाना.
रजनीकांत पर भरी पड़ी टाइगर की हीरोपंती
सिनेमा हॉल पर लेट रिलीज़ होने वाली रजनीकांत की फ़िल्म 'कोचेडियान' को अब अपने लेट होने का हर्जाना भरना पड़ा है.

इमेज स्रोत, sajid nadiadwala
बॉक्स ऑफ़िस के आंकड़ों के मुताबिक़ रजनीकांत की फ़िल्म नए नवेले अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती' से पीछे रह गई है.
टाइगर की फ़िल्म ने हिंदी भाषी इलाक़ों में 21 करोड़ रुपए का धंधा किया जबकि रजनीकांत की 'कोचेडियान' सिर्फ़ सात करोड़ ही कमा पाई.
ट्रेड पंडितों का कहना है कि "क्योंकि रजनीकांत अपने असल रूप में फ़िल्म में नहीं दिखे बल्कि एनीमेशन में सामने आए जिसके चलते फ़िल्म ने रजनीकांत के फ़ैन्स को मायूस किया है".
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












