टॉम क्रूज़, जॉनी डेप से ज़्यादा धनवान शाहरुख़

इमेज स्रोत, AFP
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान पूरी दुनिया के दूसरे सबसे ज़्यादा धनी अभिनेता बन गए हैं.
STYशाहरुख, सलमान और आमिर के 'ट्वीट' पर बवालशाहरुख, सलमान और आमिर के 'ट्वीट' पर बवालक्या नरेंद्र मोदी की जीत के बाद बॉलीवुड अभिनेता, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान भारत छोड़कर पाकिस्तान जा रहे हैं? सोशल मीडिया पर प्रचारित एक जाली तस्वीर से कुछ ऐसा ही सवाल उठा? 2014-05-19T13:02:38+05:302014-05-19T13:41:27+05:302014-05-28T11:03:34+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने कमाई के मामले में हॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों जैसे टॉम क्रूज़ और जॉनी डेप तक को पीछे छोड़ दिया.
जानी-मानी वेबसाइट 'वेल्थ एक्स' द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से शाहरुख़ ख़ान की कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर यानी तक़रीबन साढ़े तीन हज़ार करोड़ रुपए आंकी गई है.
शाहरुख़ ख़ान से आगे हैं जाने-माने कॉमेडियन 60 वर्षीय जेरी साइनफेल्ड जिनकी कुल संपत्ति 820 मिलियन डॉलर आंकी गई है.
STYस्क्रीन अवॉर्ड्स में छाए शाहरुख़, दीपिकास्क्रीन अवॉर्ड्स में छाए शाहरुख़, दीपिकामुंबई में बुधवार रात हुए स्क्रीन अवॉर्ड्स में शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. पढ़िए और किस-किस ने मारी बाज़ी. 2014-01-15T11:17:16+05:302014-01-15T12:40:26+05:30PUBLISHEDhitopcat2
शाहरुख़ के बाद इस लिस्ट में नाम आता है टॉम क्रूज़ का जिनकी संपत्ति 480 मिलियन डॉलर है, जॉनी डेप चौथे नंबर पर हैं और उनकी संपत्ति 450 मिलियन डॉलर है.
सबसे धनवान 10 कलाकारों की लिस्ट में भारत से सिर्फ़ शाहरुख़ ख़ान का ही नाम है.
जब विशाखा को मीडिया ने समझा सलमा

इमेज स्रोत, AFP
'फ़ुकरे' और 'खेलें हम जी जान' से जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री विशाखा सिंह के साथ कान फ़िल्म समारोह में बड़ी दिलचस्प घटना घटी.
जब विशाखा सज संवर कर रेड कारपेट पर पहुंची तो अचानक लोग ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगे और वहां मौजूद प्रेस फ़ोटोग्राफ़र उनकी तस्वीरें उतारने लगे.
<bold><itemMeta overtyped-headline="(कान में ऐश्वर्या)"><warn>Unable to resolve XInclude for href="http://www.bbc.co.uk/asset/6cb8331c-e0de-11e3-94e9-21c33db9bd6e" xpointer="xmlns(bbc=http://www.bbc.co.uk/content/asset) xpointer(/bbc:*/bbc:itemMeta/*)"</warn></itemMeta></bold>
विशाखा को समझ में ही नहीं आया कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी मशहूर भला कब से हो गईं कि लोग उन्हें इतनी तवज्जो देने लगे. लेकिन जल्द ही विशाखा को अपनी इस 'अपार लोकप्रियता' की वजह समझ में आ गई.
दरअसल विशाखा का चेहरा मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हाएक से बहुत मिलता जुलता है और जैसे ही वो रेड कारपेट पर आईं तो लोगों ने उन्हें सलमा ही समझ लिए और उत्साहित हो गए.
वैसे विशाखा के लिए कान समारोह में जाना कोई नई बात नहीं है और वो इससे पहले तीन बार इस समारोह की शोभा बढ़ा चुकी हैं.
लेकिन ये दिलचस्प वाकया उनके साथ पहली बार हुआ.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












