रजनीकांत का एनीमेटेड अवतार पसंद आएगा दर्शकों को?

इमेज स्रोत, Eros
- Author, कोमल नाहटा
- पदनाम, वरिष्ठ फ़िल्म समीक्षक
रेटिंग: ***
इरॉस इंटरनेशनल और मीडिया वन ग्लोबल एंटरटेनमेंट की 'कोचेडियान-द लेजेंड' (तमिल में भी यह फ़िल्म इसी नाम से है) कहानी है एक महान योद्धा कोचेडियान (रजनीकांत) की, जो कोट्टईपट्टिनम शहर में अपने बेटे राणा रणविजय के साथ रहता है.
STYट्विटर पर रजनीकांत की धमाकेदार एंट्रीट्विटर पर रजनीकांत की धमाकेदार एंट्रीरजनीकांत ने ट्विटर की दुनिया में अपने ही अंदाज़ में आग़ाज़ किया है. उनके ट्विटर पर खाता खोलते ही शुरुआती पाँच घंटों में एक लाख से ज़्यादा प्रशंसक उनसे जुड़ गए. यही है रजनी स्टाइल.2014-05-06T11:10:25+05:302014-05-06T12:12:49+05:30PUBLISHEDhitopcat2
कोट्टईपट्टिनम का राजा (नासिर), अपने सेनापति कोचेडियान की अपार लोकप्रियता से जलने लगता है.
उसके हाथ एक बार उसे रास्ते से हटाने का मौक़ा मिल ही जाता है, जब वह उस पर अपने सैनिकों की जान को जोखिम में डालने का आरोप लगाकर उसे मौत की सज़ा सुना देता है.
राज्य के लोगों के तमाम विरोध के बावजूद वह कोचेडियान को मरवा डालता है.
PGLजब 'शहंशाह' मिले 'तलाइवा' से जब 'शहंशाह' मिले 'तलाइवा' से मुंबई में रजनीकांत की फ़िल्म 'कोचेडियान' के म्यूज़िक लॉन्च पर पहुंचा पूरा बच्चन परिवार, साथ ही बॉलीवुड की कुछ और हस्तियों ने भी इस समारोह में शिरकत की. 2014-03-31T15:19:09+05:302014-03-31T16:18:35+05:30PUBLISHEDhitopcat2
उसके बाद कोचेडियान का बेटे राणा रणविजय (रजनीकांत, डबल रोल में) बड़ा होता है और अपने पिता की मौत का बदला अपने दुश्मनों से लेता है.
के एस रविकुमार की लिखी कहानी बिलकुल फेयरी टेल की तरह लगती है.
स्क्रीन प्ले
राजा-महाराजा की कहानी, राजकुमार-राजकुमारी का प्यार, सैनिकों की मुठभेड़, ये सारी बातें दक्षिण भारतीय दर्शकों को तो लुभा सकती हैं, जहां STYजब रजनीकांत के लिए बेच दिया अपना घरजब रजनीकांत के लिए बेच दिया अपना घररजनीकांत कितने बड़े सुपरस्टार है, इसका अंदाजा उनके प्रशंसकों को देखकर ही लगता है. वो किसी भी हद तक जा सकते हैं. 'फ़ॉर दी लव ऑफ अ मैन' नाम की डॉक्युमेन्ट्री ऐसे ही लोगों पर बनी है. पढ़िए दिलचस्प कहानी.2014-02-14T18:21:41+05:302014-02-15T16:23:37+05:30PUBLISHEDhitopcat2, लेकिन बाक़ी जगहों पर यह कहानी कितना प्रभाव छोड़ेगी, कहना बेहद मुश्किल है.
हालांकि स्क्रीन प्ले में कई दिलचस्प बातें हैं, जो दर्शकों को बांधे रखती हैं लेकिन फ़िल्म के एनिमेशन में होने की वजह से ये व्यापक प्रभाव नहीं छोड़ पाएंगी.
हिंदीभाषी दर्शकों को फ़िल्म की कॉमेडी और संवाद लुभा नहीं पाएंगे.
रजनीकांत का कमाल

इमेज स्रोत, Eros
'परफॉर्मेंस कैप्चर' तकनीक़ से बनी इस फ़िल्म में <bold><link type="page"><caption> रजनीकांत और दीपिका पादुकोण</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/02/120208_rajni_deepika_pn.shtml" platform="highweb"/></link></bold> दोनों ही बेहतरीन लगे हैं.
सरथ कुमार, जैकी श्रॉफ़ और नासिर भी अच्छे रहे हैं.
फ़िल्म की निर्देशक STYरजनीकांत जोक्स पर क्या हंसती हैं उनकी बेटी रजनीकांत जोक्स पर क्या हंसती हैं उनकी बेटी दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत पर कई सालों से तमाम चुटकुले चले आ रहे हैं जिनका उनके प्रशंसक भरपूर लुत्फ़ उठाते हैं. लेकिन ख़ुद रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत की इन जोक्स पर क्या प्रतिक्रिया रहती है. 2014-04-11T14:25:55+05:302014-04-14T07:26:17+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने परफॉर्मेंस कैप्चर तक़नीक का इस्तेमाल करके भारत की पहली एनिमेशन फ़िल्म बनाई है.
एनिमेशन दमदार नहीं
इस प्रयास के लिए उनकी तारीफ़ की जानी चाहिए. हालांकि यह भी कहना होगा कि तकनीकी तौर पर फ़िल्म उतनी उत्कृष्ट नहीं बन पाई है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर का एनिमेशन अगर हम देखें तो 'कोचेडियान' उस लिहाज़ से पिछड़ी नज़र आती है.
फ़िल्म के एक्शन दृश्य बेहतरीन हैं. सेट्स कमाल के हैं. डबिंग अच्छी है और एडिटिंग भी बेहद चुस्त है.
कुल मिलाकर 'कोचेडियान- द लेजेंड' में हिंदीभाषी दर्शकों के लिए कुछ ख़ास नहीं है. लेकिन इसके तमिल संस्करण के बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने की पूरी उम्मीद है. <bold><link type="page"><caption> रजनीकांत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/01/120121_rajnikant_website_ss.shtml" platform="highweb"/></link></bold> की ज़बरदस्त लोकप्रियता का फ़ायदा फ़िल्म के तमिल संस्करण को ज़रूर मिलेगा.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












