'कॉफ़ी विद करण-3' की पहली चुस्की सलमान के साथ

सलमान खान

सलमान-शाहरुख साथ, न बाबा न! शाहरूख के साथ अपनी दोस्ती के लिए मशहूर करण जौहर ने सलमान को 'कॉफ़ी विद करण' में लिए जाने के सवाल पर कुछ इस तरह जवाब दिया था.

मगर अब सब कुछ बदल गया है. जाने माने फ़िल्मकार करण जौहर ने अपने टीवी चैट शो <link type="page"><caption> 'कॉफ़ी विद करण</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/11/131118_soha_ali_khan_bikini_mumbai_diary_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>' के तीसरे संस्करण के शुरुआती एपिसोड में सलमान ख़ान को बुलाने का फ़ैसला किया है. सलमान खान इस शो में पहली बार आ रहे हैं.

<link type="page"><caption> करण जौहर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/11/131118_soha_ali_khan_bikini_mumbai_diary_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (@karanjohar) पर लिखा है, "ٍ'कॉफ़ी विद करण' @StarWorldIndia..@Beingsalmankhan पर रविवार रात 9 बजे शुरू हो रहा है. हमारे सबसे पहले अतिथि होंगे सलमान खान. साथ ही होगी उनके पिता सलीमसाब के साथ खास बातचीत."

पीटीआई के मुताबिक करण जौहर का शो 'कॉफ़ी विद करण' इस बार बहुत मज़ेदार होगा. इसमें बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के साथ बातचीत होगी.

शो में पहली बार सलमान

सलमान

करण ने कहा, " मैं इस बार और ज़्यादा पागल करने वाला हूं. नया सीजन बेहद रोमांचक होने वाला है. नए मेहमान, शानदार सेट, और बढिया बातें."

'कॉफ़ी विद करण' के पहले शो के पहले मेहमान के रूप में सलमान खान आने वाले हैं.

इस तरह की खबरें बॉलीवुड में आम हैं कि सलमान खान और शाहरुख खान के बीच काफी अनबन चला करती है. और करण जौहर को शाहरुख खान का अच्छा दोस्त समझा जाता रहा है.

मगर इस बार कुछ बदल गया है. सलमान पहली बार इस चर्चित शो में आ रहे हैं. इस बार उनके चिर परिचित प्रतिस्पर्धी सलमान को बुलाकर करण ने सबको चौंका दिया है.

सितारों का जमघट

सलमान

शो के दूसरे एपिसोड में करीना कपूर अपने भाई रणबीर कपूर के साथ नज़र आने वाली हैं.

उनके साथ दूसरे मेहमानों में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित और जूहा चावला जैसे बॉलीवुड के जगमगाता सितारों से ये शाम सजेगी.

आपको याद होगा कि 'कॉफ़ी विद करण' का प्रसारण की शुरूआत साल 2004 में हुई थी.

इस शो का ताजा संस्करण अब एक दिसंबर से टीवी पर प्रसारित हो रहा है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे<link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>