ख़ुद पर बन रही 'शर्मनाक' फ़िल्म से नाराज़ प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, Krrish 3

प्रियंका चोपड़ा ख़ुद भारतीय महिला मुक्केबाज़ और पांच बार की विश्व चैपिंयन मेरी कॉम के जीवन पर बन रही फ़िल्म में काम कर रही हैं. लेकिन वो ख़ुद के जीवन पर बन रही एक फ़िल्म की बात सुनकर सख़्त नाराज़ हैं.

STYकौन है प्रियंका का 'नाज़ुक नवाब'?कौन है प्रियंका का 'नाज़ुक नवाब'?क्या बूढ़े हो गए हैं अक्षय कुमार, विजय माल्या पर चढ़ा यो-यो हनी सिंह का जादू और कौन है प्रियंका का 'नाज़ुक नवाब'. ख़बरें पढ़िए मुंबई डायरी में.2014-02-03T12:29:35+05:302014-02-03T13:34:33+05:30PUBLISHEDhitopcat2

फ़िल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं असीम मर्चेंट जो प्रियंका चोपड़ा के पूर्व प्रेमी हैं, फ़िल्मों में आने से पहले जब प्रियंका मॉडलिंग किया करती थीं तब वो कथित तौर पर प्रियंका के ब्वायफ्रेंड थे.

जब एक पत्रकार ने उनसे इस फ़िल्म के बारे में पूछा तो प्रियंका बोलीं, "मैं बेहद गुस्से में हूं. एक लड़की होने के नाते मैं जिस दुख और तकलीफ़ से गुज़री हूं. जो मेरे परिवार पर बीती है, कोई उसे पर्दे पर लाना चाहता है. कोई मेरी तकलीफ़ पर फ़िल्म बनाना चाहता है. ये बेहद शर्मनाक है."

PGLप्रियंका और सोनाक्षी का दोस्तानाप्रियंका और सोनाक्षी का दोस्तानाप्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा की मुलाक़ात, बिग बी संग किसने लगाए ठुमके, बॉलीवुड के स्टाइलिश कलाकार और कहां दिखीं ऐश्वर्या राय बच्चन. देखिए तस्वीरें. 2014-03-11T14:06:40+05:302014-03-11T19:23:28+05:30PUBLISHEDhitopcat2

ऐसी ख़बरें हैं कि इस फ़िल्म में प्रियंका के उन दिनों की ज़िंदगी दिखाई जाएगी जब वो मॉडल थीं. बाद में प्रियंका ने ये भी कहा, "वैसे भी मैं इतनी बड़ी नहीं बन गई हूं कि कोई मेरी ज़िंदगी पर फ़िल्म बनाए."

'आई कान्ट मेक यू लव मी'

प्रियंका चोपड़ा
इमेज कैप्शन, प्रियंका चोपड़ा अपना तीसरा गाना लेकर आई हैं

'इन माय सिटी' और 'एक्जॉटिक' के बाद प्रियंका अब अपना तीसरा गाना 'आई कान्ट मेक यू लव मी' लेकर आई हैं.

'इन माय सिटी' को उन्होंने अमरीकन रैपर विल आई एम और 'एक्जॉटिक' को पिट बुल के साथ मिलकर गाया था लेकिन अपना ये तीसरा गाना उन्होंने अकेले गाया है.

प्रियंका ने आगे अपनी हिंदी फ़िल्मों में भी गाने की संभावना से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा, "मौक़े मिलने की बात है. भविष्य में मैं हिंदी में भी गाना चाहूंगी."

आलोचना पर प्रियंका का जवाब

प्रियंका के इससे पहले के दो गानों को तारीफ़ के साथ-साथ आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.

लोगों ने अंग्रेज़ी में गाए उनके इन गानों में एक्सेंट (उच्चारण) में बनावटीपन को लेकर उनकी आलोचना की.

इस पर प्रियंका ने कहा, "आप कुछ नया ट्राय करते हो तो अक्सर ऐसा होता है. लेकिन इसके डर से आपको कोशिश तो नहीं छोड़ देनी चाहिए. ज़्यादा से ज़्यादा आप फ़ेल होगे. कोई पहाड़ तो नहीं टूट पड़ेगा."

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं)