कौन है प्रियंका का 'नाज़ुक नवाब'?

मुंबई के मनोरंजन जगत में क्या ताज़ा हो रहा है, आइए जल्दी से एक नज़र डाल लेते हैं मुंबई डायरी में.
बूढ़े हो गए अक्षय कुमार ?
बॉलीवुड के हैंडसम हंक और सुपरफ़िट माने जाने वाले अक्षय कुमार को क्या बुढ़ापे ने आ घेरा है. मुंबई में रविवार को हुए एक सार्वजनिक समारोह में अक्षय कुमार को देखकर ऐसा ही लगा. यहां अक्षय कुमार जैसे दिख रहे थे उसे देखकर उनके प्रशंसकों को झटका लग सकता है.
मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में आयोजित डर्बी रेस में अक्षय कुमार की सफ़ेद दाढ़ी साफ़ नज़र आ रही थी और वो बूढ़े भी नज़र आ रहे थे. अक्षय ने इसी गेटअप में डिज़ाइनर शेन और पीकॉक के लिए रैंपवॉक भी किया.
हालांकि पहले अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना की बीमारी के मद्देनज़र पहले अक्षय ने इस इवेंट में आने से मना कर दिया लेकिन फिर अचानक ही वो यहां अपने ख़ास गेटअप में नज़र आए.
माल्या पर चढ़ा यो-यो हनी सिंह का जादू ?

उद्योगपति विजय माल्या हाल ही में बिलकुल नए लुक में नज़र आए. उन्होंने ख़ास तरीके से अपने बाल कटवा रखे थे और उनका हेयरस्टाइल रैपर और गायक यो यो हनी सिंह के हेयरस्टाइल से ख़ासा मेल खा रहा था.
अपनी कंपनी किंगफ़िशर एयरलाइंस की बेहद ख़राब माली हालत के मद्देनज़र माल्या कुछ समय से मीडिया में नज़र नहीं आ रहे थे लेकिन मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान उनके इस ख़ास अंदाज़ में देखकर लोग चौंक पड़े.
वैसे माल्या अपने स्टाइल और ड्रेस सेंस के लिए सोशल सर्किल में ख़ासे मशहूर हैं.
प्रियंका चोपड़ा का ‘नाज़ुक नवाब’

प्रियंका चोपड़ा को प्यार से 'पिग्गी 'चॉप्स' कहा जाता है पर क्या आप जानते हैं कि वो कौन है जिसे प्रियंका प्यार से 'नाज़ुक नवाब' बुलाती हैं. वो हैं अभिनेता रणवीर सिंह जिन्हें प्रियंका ने फ़िल्म 'गुंडे' की शूटिंग के दौरान ये ख़िताब दिया.
दरअसल फ़िल्म की शूटिंग के दौरान रणवीर सेट पर हर किसी से अपने बीमार पड़ने के या चोटिल होने के किस्से बयां करते रहते थे. और इसी वजह से प्रियंका ने उन्हें इस ख़िताब से नवाज़ा.
'गुंडे', 14 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है, जिसमें रणवीर और प्रियंका के अलावा अर्जुन कपूर की भी अहम भूमिका है.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












