|
'वित्त उद्योग के लिए स्पष्ट नियम बनाएँगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनका प्रशासन संकट से घिरे वित्त उद्योग के लिए स्पष्ट नियम निर्धारित करना चाहता है. राष्ट्रपति ओबामा ने अपने प्रमुख वित्तीय सलाहकारों और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों से बैठक के बाद ये बात कही. उनका कहना था कि देश के सामने सरकारी मदद से संचालित अर्थव्यवस्था अथवा अस्तव्यस्त और निष्ठुर पूँजीवादी व्यवस्था नहीं होनी चाहिए. ओबामा का कहना था कि उपभोक्ताओं और निवेशकों की रक्षा के लिए स्पष्ट नियम होने चाहिए. हालांकि उन्होंने इन नियमों के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. राष्ट्रपति ओबामा का कहना था कि उनका उद्देश्य वित्तीय संस्थाओं को मजबूत करना है न कि दबाना. वो चाहते हैं कि प्रतिस्पर्धा बढ़े, साथ ही साथ विकास हो और संपन्नता बढ़े. संकट का सामना इसके पहले राष्ट्रपति ओबामा ने अमरीकी कांग्रेस के समक्ष दिए अपने पहले भाषण में कहा था कि अर्थव्यवस्था गंभीर संकट से गुज़र रही है और अमरीकी लोग परेशान हैं, लेकिन देश इस संकट से और मज़बूत होकर निकलेगा. अमरीकी वित्तीय संकट और उससे देश को बाहर निकालने पर केंद्रित अपने भाषण में राष्ट्रपति ओबामा ने आम अमरीकी नागरिक और उसकी परेशानियों पर ज़ोर दिया और बड़े उद्योगों पर लगाम कसने के संकेत दिए. उनका कहना था कि वे बजट पर काम कर रहे हैं और इसमें ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी. वे पहले ही वित्तीय घाटे को आधा करने की मंशा के बारे घोषणा कर चुके हैं. उनका कहना था कि अगले दस साल में दो खरब डॉलर की बचत की जाएगी. उनका कहना था कि वे पूर्व प्रशासन या किसी और को इस संकट का दोष नहीं देना चाहते पर ये समस्या केवल कर्ज़ के संकट से पैदा नहीं हुई, बल्कि ये समस्या दशकों से पैदा हो रही थी. ग़ौरतलब है कि कांग्रेस हाल ही में उनके 787 अरब डॉलर के पुनर्निर्माण पैकेज को मंज़ूरी दे चुकी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'निर्णायक दौर से मज़बूत होकर निकलेंगे'25 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना डाओ 12 साल के न्यूनतम स्तर पर24 फ़रवरी, 2009 | कारोबार शुरुआती झटके के बाद बीएसई सुधरा24 फ़रवरी, 2009 | कारोबार वित्तीय दूरदृष्टि पर नेताओं में सहमति22 फ़रवरी, 2009 | कारोबार 'मैनेजमेंट के हथकंडों ने मजबूर कर दिया'24 फ़रवरी, 2009 | कारोबार सोने की क़ीमत रिकॉर्ड ऊँचाई पर 19 फ़रवरी, 2009 | कारोबार 'एशिया में 2.3 करोड़ नौकरियों पर ख़तरा'18 फ़रवरी, 2009 | कारोबार ओबामा का पैकेज दोनों सदनों में पारित14 फ़रवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||