|
वित्तीय दूरदृष्टि पर नेताओं में सहमति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बर्लिन से आई ख़बरों के मुताबिक वहाँ इकट्ठा हुए यूरोपीय संघ के नेता इस बात पर सहमत हो गए हैं कि सभी वित्तीय बाज़ारों को नियंत्रित करने की ज़रूरत है. साथ ही वित्तीय दूरदृष्टि अपनाए जाने पर भी सहमति जताई गई. रॉयटर्स को मिले बयान में लिखा है, "सभी वित्तीय बाज़ार, भागीदारों और उत्पादों पर नज़र रखने की आवश्यकता है जिसमें हेज फ़ंड भी शामिल है." हेज फ़ंड की इस बात को लेकर आलोचना हुई है इनमें पारदर्शिता नहीं है. मौजूदा आर्थिक संकट के दौरान कई अहम बैंकों के भविष्य को लेकर अनिश्चितता का माहौल है. रॉयटर्स के मुताबिक बैठक के सार में कहा गया है कि वित्तीय बाज़ार दुश्वारियों से भरा है. बैठक की अध्यक्षता जर्मनी की एंगेला मर्केल ने की. हालांकि इस समझौते का अंतिम मसौदा रविवार को जारी होने की उम्मीद नहीं है. लंदन में छह हफ़्ते बाद वित्तीय सम्मेलन होने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि फ्रांसीसी, इतालवी, ब्रितानी, जर्मन, डच और स्पेन के नेता इसमें एक साझा मत तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. नवंबर में जी-20 की बैठक में वित्तीय संकट से निपटने के तरीकों पर बातचीत हुई थी. दो अप्रैल को होने वाली बैठक में इस पर आगे बात होगी. हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि सहमति बनाना आसान नहीं होगा. यूरोपीय संघ की अध्यक्षता अभी चेक गणराज्य के पास है. चेक गणराज्य और यूरोपीय आयोग ने चिंता जताई है कि फ़्रांस, इटली और स्पेन अपने कार उद्योग को संकट से बचाने के लिए रक्षात्मक नीति अपना रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा: 25 लाख नए रोज़गार का वादा23 नवंबर, 2008 | कारोबार सोनी कंपनी में हज़ारों नौकरियाँ जाएँगी09 दिसंबर, 2008 | कारोबार 'वेतन कम करें लेकिन नौकरी न छीनें'20 फ़रवरी, 2009 | कारोबार ओबामा का पैकेज दोनों सदनों में पारित14 फ़रवरी, 2009 | कारोबार 'मुक्त व्यापार पर नियंत्रण भारी पड़ेगा'14 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||